रिलायंस इंडस्ट्रीज की सब्सिडियरी रिलायंस रिटेल (Reliance Retail) ने होम अप्लायंसेज ब्रांड केल्विनेटर को खरीद लिया है। इस डील की मदद से रिलायंस रिटेल पूरे भारत में तेजी से बढ़ते प्रीमियम होम अप्लायंसेज मार्केट में अपनी ग्रोथ को रफ्तार देना चाहती है। कंपनी ने अभी इस ट्रांजेक्शन की फाइनेंशियल डिटेल शेयर नहीं की हैं। केल्विनेटर अमेरिकी कंपनी है और एक शताब्दी यानि 100 साल से भी ज्यादा वक्त से वैश्विक स्तर पर घर में इस्तेमाल के लिए रेफ्रिजरेटर, एसी, कूलर, वॉशिंग मशीन आदि बना रही है।