रिलायंस रिटेल ने मेट्रो कैश एंड कैरी के भारतीय कारोबार और उसके असेट्स के अधिग्रहण के लिए 5600 करोड़ रुपए का नान-बाइंडिंग बिड दाखिल किया है। इकोनॉमिक टाइम्स में छपी खबर के मुताबिक थाईलैंड के सबसे बड़े कारोबारी समूह Charoen Pokphand (CP) (चारोन पोकफंड (सीपी)) समूह ने मेट्रो कैश एंड कैरी के अधिग्रहण के लिए लगभग 8000 करोड़ रुपये या 1 बिलियन डॉलर की बोली लगाई है, जो जर्मन थोक कारोबारी (मेट्रो कैश एंड कैरी) की उम्मीदों से लगभग मेल खाती है।