Get App

Paytm Payments Bank के खिलाफ RBI का एक्शन, अश्नीर ग्रोवर बोले- फिनटेक्स नहीं चाहता RBI

RBI का कहना है कि उसने Paytm Payments Bank के खिलाफ यह कदम कॉम्प्रिहैन्सिव सिस्टम ऑडिट रिपोर्ट और बाहरी ऑडिटर्स की कंप्लायंस वैलिडेशन रिपोर्ट के बाद उठाया है। अश्नीर ग्रोवर ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यालय को इस मामले को देखने की अपील की है। कहा कि दुनिया के लिए यूपीआई का डंका बजाना और भारत में दिग्गज फिनटेक्स को सजा देना शुद्ध 'दोगलापन' है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Feb 01, 2024 पर 10:13 AM
Paytm Payments Bank के खिलाफ RBI का एक्शन, अश्नीर ग्रोवर बोले- फिनटेक्स नहीं चाहता RBI
RBI का एक्शन, फिनटेक कंपनियों के हित में नहीं है।

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payment Banks or PPBL) को किसी भी ग्राहक खाते, प्रीपेड इंस्ट्रूमेंट, वॉलेट और फास्टैग आदि में 29 फरवरी, 2024 के बाद जमा या टॉप-अप स्वीकार करने से रोक दिया है। आरबीआई के इस कदम पर फिनटेक कंपनी भारतपे के पूर्व फाउंडर अशनीर ग्रोवर ने नाराजगी जताई है और कहा है कि आरबीआई का एक्शन, फिनटेक कंपनियों के हित में नहीं है। उन्होंने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यालय को इस मामले को देखने की अपील की है।

अश्नीर ग्रोवर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, 'मैं RBI को नहीं समझता। साफ तौर पर RBI, कारोबार में फिनटेक नहीं चाहता है। हाल ही में सभी नियम/कदम फिनटेक के खिलाफ हैं। इस तरह के कदम इस क्षेत्र को पूरी तरह से खत्म कर देंगे। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और प्रधानमंत्री कार्यालय को दखल देने की जरूरत है। पिछले 10 वर्षों में स्टार्टअप, मार्केट कैप और रोजगार के सबसे बड़े क्रिएटर रहे हैं। आज IIM और IIT लोगों को नियुक्त कराने के लिए संघर्ष कर रहे हैं- एक देश के तौर पर हम इस तरह की ओवररीच बर्दाश्त नहीं कर सकते।'

आगे कहा कि दुनिया के लिए यूपीआई का डंका बजाना और भारत में दिग्गज फिनटेक्स को सजा देना शुद्ध 'दोगलापन' है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें