Get App

OYO की पेरेंट कंपनी के लिए नया नाम बताइए, ₹3 लाख का प्राइज ले जाइए; रितेश अग्रवाल दे रहे मौका

रितेश अग्रवाल ने पेरेंट कंपनी के लिए नए नाम के सुझाव मांगने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का सहारा लिया। विनर को 3 लाख रुपये के प्राइज के साथ-साथ रितेश अग्रवाल से मिलने का मौका भी मिलेगा। पेरेंट कंपनी का नया नाम कैसा होना चाहिए, इस बारे में भी अग्रवाल ने जानकारी दी है

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड May 30, 2025 पर 3:53 PM
OYO की पेरेंट कंपनी के लिए नया नाम बताइए, ₹3 लाख का प्राइज ले जाइए; रितेश अग्रवाल दे रहे मौका
अपनी पोस्ट में अग्रवाल ने अप्लाई करने के लिए एक फॉर्म का लिंक भी अटैच किया है।

ट्रैवल और हॉस्पिटैलिटी प्लेटफॉर्म ओयो अपनी पेरेंट कंपनी Oravel Stays नाम बदलना चाहती है। कंपनी के फाउंडर रितेश अग्रवाल ने नए नाम के लिए सुझाव आमंत्रित किए हैं। यह कदम ऐसे समय उठाया जा रहा है, जब ओयो अपना IPO लाने की तैयारी कर रही है और प्रीमियम सेगमेंट में और पेशकश करने की योजना बना रही है। न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, मामले की जानकारी रखने वालों से पता चला है कि इस बात की काफी संभावना है कि इस प्रक्रिया के दौरान चुना गया नाम उस प्रीमियम होटल ऐप का नाम हो सकता है, जिसे ओयो निकट भविष्य में पेश करने की योजना बना रही है।

ओयो अपने प्रीमियम होटल और मिड-मार्केट से लेकर प्रीमियम कंपनी-सेवा वाले होटल के लिए अलग ऐप पेश करने की सोच रही है। इस सेगमेंट में भारत के साथ-साथ वैश्विक बाजारों में भी तेज वृद्धि देखी गई है। अग्रवाल ने पेरेंट कंपनी के लिए नए नाम के सुझाव मांगने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का सहारा लिया।

उन्होंने X पर एक पोस्ट में कहा, 'हम ओयो के पीछे के कॉरपोरेट ब्रांड का नाम बदल रहे हैं। होटल चेन का नहीं, किसी कंज्यूमर प्रोडक्ट का नहीं- बल्कि अर्बन इनोवेशन और आधुनिक जीवन के ग्लोबल इकोसिस्टम को शक्ति प्रदान करने वाली पेरेंट कंपनी का। हमारा मानना ​​है कि अब वक्त आ गया है कि दुनिया को एक नए तरह का ग्लोबल ब्रांड मिले-जो भारत में पैदा हुआ हो, लेकिन दुनिया के लिए बनाया गया हो।'

3 लाख रुपये के प्राइज के साथ रितेश अग्रवाल से मिलने का मौका भी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें