Get App

South Indian Bank ने जारी किया Q3 अपडेट, NII में 6.3% की बढ़ोतरी

South Indian Bank की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) पिछले साल की तुलना में 6.3 फीसदी बढ़कर 882.7 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल की समान तिमाही में 830.6 करोड़ रुपये थी। इसका नेट प्रॉफिट 18.1 फीसदी बढ़कर 324.5 करोड़ रुपये हो गया

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 01, 2025 पर 11:03 PM
South Indian Bank ने जारी किया Q3 अपडेट, NII में 6.3% की बढ़ोतरी
South Indian Bank Q3 Update: प्राइवेट सेक्टर के साउथ इंडियन बैंक ने आज एक जनवरी 2025 को दिसंबर तिमाही का बिजनेस अपडेट जारी किया है।

South Indian Bank Q3 Update: प्राइवेट सेक्टर के साउथ इंडियन बैंक ने आज एक जनवरी 2025 को दिसंबर तिमाही का बिजनेस अपडेट जारी किया है। बैंक ने तीसरी तिमाही में ग्रॉस एडवांसेस में 11.94 फीसदी की सालाना बढ़ोतरी की जानकारी दी है। पिछले साल की इसी अवधि में बैंक के ग्रॉस एडवांसेस ₹77686 करोड़ थे, जो बढ़कर ₹86,965 करोड़ हो गए। बैंक के शेयरों में आज 0.48 फीसदी की तेजी देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 25.14 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। बैंक का मार्केट कैप 6,577.36 करोड़ रुपये है। स्टॉक का 52-वीक हाई 36.91 रुपये और 52-वीक लो 22.27 रुपये है।

South Indian Bank का टोटल डिपॉजिट 6.28 फीसदी बढ़ा

दिसंबर तिमाही में साउथ इंडियन बैंक का टोटल डिपॉजिट 6.28 फीसदी सालाना बढ़कर 1,05,378 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह आंकड़ा 99,155 करोड़ रुपये था। बैंक का करेंट अकाउंट सेविंग अकाउंट (CASA) डिपॉजिट में भी 4.13% की मामूली वृद्धि देखी गई, जो ₹31529 करोड़ से बढ़कर ₹32831 करोड़ हो गई। तीसरी तिमाही में CASA रेश्यो 31.16 फीसदी रहा, जो पिछले वर्ष की इसी तिमाही में दर्ज 31.80% से थोड़ा कम है।

South Indian Bank के NII में 6.3% का उछाल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें