South Indian Bank Q3 Update: प्राइवेट सेक्टर के साउथ इंडियन बैंक ने आज एक जनवरी 2025 को दिसंबर तिमाही का बिजनेस अपडेट जारी किया है। बैंक ने तीसरी तिमाही में ग्रॉस एडवांसेस में 11.94 फीसदी की सालाना बढ़ोतरी की जानकारी दी है। पिछले साल की इसी अवधि में बैंक के ग्रॉस एडवांसेस ₹77686 करोड़ थे, जो बढ़कर ₹86,965 करोड़ हो गए। बैंक के शेयरों में आज 0.48 फीसदी की तेजी देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 25.14 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। बैंक का मार्केट कैप 6,577.36 करोड़ रुपये है। स्टॉक का 52-वीक हाई 36.91 रुपये और 52-वीक लो 22.27 रुपये है।