SpiceJet News: स्पाइसजेट को आज बड़ी राहत मिली है। विमान नियामक DGCA ने आज इस पर से अपनी अतिरिक्त निगरानी हटाने का ऐलान किया है। डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने मंगलवार 25 जुलाई को जानकारी दी कि इसने स्पाइसजेट को अपनी अतिरिक्त निगरानी व्यवस्था से हटा दिया है। इस व्यवस्था के तहत विमान कंपनी के 23 विमानों की जांच की गई थी और डीजीसीए की टीमों ने 95 ऑब्जर्वेशन किए थे। स्पाइसजेट के बोईंग 737 और क्यू400 को लेकर 11 स्थानों पर 51 स्पॉट टेक किए गए। इसके बाद ही डीजीसीए ने स्पाइसजेट को यह राहत दी है। DGCA के अधिकारियों का कहना है कि इसके दिशा-निर्देशों के मुताबिक कंपनी ने जरूरी कदम उठाए और मेंटेनेंस किया, जिसके चलते इसे राहत मिली है।