Enterprise Machine Assistant (Ema) ने 2.5 करोड़ डॉलर का फंड जुटाया है। यह पैसा निवेश करने वालों में सिलिकॉन वैली की कुछ बड़ी कंपनियों के फाउंडर्स शामिल हैं। इनमें Meta की सीओओ Sheryl Sandberg, याहू के को-फाउंडर जेरी यांग और स्नोफ्लेक के सीईओ श्रीधर रामास्वामी शामिल हैं। निवेश करने वाली वीसी फर्मों में Accel, Section 32 और Prosus Ventures शामिल हैं। इन वीसी फर्मों में विप्रो वेंचर्स, वेंचर हाईवे, एएमई क्लाउड वेंचर्स सहित कई फर्मों ने पैसे लगाए हैं। EMA के फाउंडर और सीईओ सुरोजीत चटर्जी ने बताया कि हमारा सीड राउंड सिर्फ तीन दिन में क्लोज हो गया था। सुरोजीत को इस फील्ड का 25 साल से ज्यादा अनुभव है। वह Google, Coinbase और फ्लिपकार्ट में काम कर चुके हैं।