Get App

Ema का AI एंप्लॉयी क्या ज्यादातर लोगों की नौकरियां खा जाएगा? दिग्गज निवेशक इस स्टार्टअप पर लगा रहे दांव

Enterprise Machine Assistant यानी Ema में निवेश करने वालों में सिलिकॉन वैली की कुछ बड़ी कंपनियों के फाउंडर्स शामिल हैं। इनमें Meta की सीओओ Sheryl Sandberg, याहू के को-फाउंडर जेरी यांग और स्नोफ्लेक के सीईओ श्रीधर रामास्वामी प्रमुख हैं। Ema के फाउंडर सुरोजीत चटर्जी का दावा है कि उनका AI एंप्लॉयी ऐसे ज्यादातर काम कर सकता है जो एक इनसान करता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 08, 2024 पर 5:14 PM
Ema का AI एंप्लॉयी क्या ज्यादातर लोगों की नौकरियां खा जाएगा? दिग्गज निवेशक इस स्टार्टअप पर लगा रहे दांव
सुरोजीत चटर्जी को AI का 25 साल से ज्यादा अनुभव है। वह Google, Coinbase और फ्लिपकार्ट में काम कर चुके हैं।

Enterprise Machine Assistant (Ema) ने 2.5 करोड़ डॉलर का फंड जुटाया है। यह पैसा निवेश करने वालों में सिलिकॉन वैली की कुछ बड़ी कंपनियों के फाउंडर्स शामिल हैं। इनमें Meta की सीओओ Sheryl Sandberg, याहू के को-फाउंडर जेरी यांग और स्नोफ्लेक के सीईओ श्रीधर रामास्वामी शामिल हैं। निवेश करने वाली वीसी फर्मों में Accel, Section 32 और Prosus Ventures शामिल हैं। इन वीसी फर्मों में विप्रो वेंचर्स, वेंचर हाईवे, एएमई क्लाउड वेंचर्स सहित कई फर्मों ने पैसे लगाए हैं। EMA के फाउंडर और सीईओ सुरोजीत चटर्जी ने बताया कि हमारा सीड राउंड सिर्फ तीन दिन में क्लोज हो गया था। सुरोजीत को इस फील्ड का 25 साल से ज्यादा अनुभव है। वह Google, Coinbase और फ्लिपकार्ट में काम कर चुके हैं।

Ema में हर बार निवेशकों ने दिखायी दिलचस्पी

Ema में निवेश करने वाले लोगों के बारे में चटर्जी ने कहा कि मैं इनमें से कुछ लोगों को जानता हूं। ये ऐसे लोग हैं, जिनके साथ मैंने कई सालों तक काम किया है। यह एक नेटवर्क है जो बहुत स्ट्रॉन्ग है। मुझे इस बात की खुशी है कि इन लोगों ने मुझ पर, मेरी कंपनी और टीम पर भरोसा किया। उन्होंने कहा कि इसके अलावा हमारे विजन ने भी निवेशकों को यह समझने में मदद की कि कंपनी पर पैसे लगाए जा सकते हैं। हर फंडिंग में हमें ओवरसब्सक्रिप्शन मिला है।

इंडिया और अमेरिका में हायरिंग करेगी Ema

सब समाचार

+ और भी पढ़ें