भारतपे के को-फाउंडर और पूर्व मैनेजिंग डायरेक्टर अश्नीर ग्रोवर (Ashneer Grover) फिनटेक सेक्टर में अपनी दूसरी पारी की तैयारी कर रहे हैं। खबर है कि वह ZeroPe नामक ऐप ला रहे हैं। यह ऐप मेडिकल लोन्स के लिए होगा। Google Playstore लिस्टिंग के अनुसार, ZeroPe की अभी टेस्टिंग चल रही है। इसे ग्रोवर के स्टार्टअप थर्ड यूनिकॉर्न ने विकसित किया है। अश्नीर ग्रोवर ने भारतपे से बाहर निकलने के बाद जनवरी 2023 में अपनी पत्नी माधुरी जैन ग्रोवर और चंडीगढ़ के उद्यमी असीम घावरी के साथ मिलकर थर्ड यूनिकॉर्न को शुरू किया था।