Byju's Crisis: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI), एडटेक स्टार्टअप Byju's की पेरेंट कंपनी थिंक एंड लर्न प्राइवेट लिमिटेड के साथ अपने विवाद को निपटाने के लिए कंपनी के फाउंडर बायजू रवींद्रन के साथ सेटलमेंट बातचीत के शुरुआती चरण में है। यह जानकारी BCCI ने 30 जुलाई को नेशनल कंपनी लॉ अपीलेट ट्राइब्यूनल (NCLAT) को दी। BCCI की ओर से पेश सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा, "मामले की सुनवाई कल हो सकती है, वे बातचीत कर रहे हैं।" इसके बाद NCLAT ने मामले को 31 जुलाई तक के लिए स्थगित कर दिया।