भारतपे (BharatPe) के पूर्व मैनेजिंग डायरेक्ट अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) ने कुछ दिनों पहले ही अपना तीसरा वेंचर लॉन्च किया था। अशनीर ने अब बताया कि उनके क्रिकपे (CrickPe) ऐप को सिर्फ 10 दिन में ही 10 लाख से अधिक डाउनलोड किया जा चुका है। बता दें कि CrickPe एक फैंटसी स्पोर्ट्स ऐप है, जो यूजर्स को वर्चुअल तरीके से अपने पसंदीदा क्रिकेटरों की टीम बनाने और दूसरे यूजर्स की तरफ से बनाई गई ऐसे ही टीमों के खिलाफ मुकाबला करने का इजाजत देता है। यूजर्स अपने टीम के प्रदर्शन के आधार पर ईनाम भी जीत सकते हैं।