Get App

अशनीर ग्रोवर के CrickPe ऐप को सिर्फ 10 दिन में 10 लाख लोगों ने किया डाउनलोड, ₹7.5 करोड़ की जीती रकम

भारतपे (BharatPe) के पूर्व मैनेजिंग डायरेक्ट अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) ने कुछ दिनों पहले ही अपना तीसरा वेंचर लॉन्च किया था। अशनीर ने अब बताया कि उनके क्रिकपे (CrickPe) ऐप को सिर्फ 20 दिन में ही 10 लाख से अधिक डाउनलोड किया जा चुका है। CrickPe एक फैंटसी स्पोर्ट्स ऐप है

Moneycontrol Newsअपडेटेड Apr 11, 2023 पर 3:12 PM
अशनीर ग्रोवर के CrickPe ऐप को सिर्फ 10 दिन में 10 लाख लोगों ने किया डाउनलोड, ₹7.5 करोड़ की जीती रकम
अशनीर ग्रोवर ने बताया कि CrickPe ऐप से अबतक करीब 7.5 करोड़ रुपये को ईनाम में जीता जा चुका हैं

भारतपे (BharatPe) के पूर्व मैनेजिंग डायरेक्ट अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) ने कुछ दिनों पहले ही अपना तीसरा वेंचर लॉन्च किया था। अशनीर ने अब बताया कि उनके क्रिकपे (CrickPe) ऐप को सिर्फ 10 दिन में ही 10 लाख से अधिक डाउनलोड किया जा चुका है। बता दें कि CrickPe एक फैंटसी स्पोर्ट्स ऐप है, जो यूजर्स को वर्चुअल तरीके से अपने पसंदीदा क्रिकेटरों की टीम बनाने और दूसरे यूजर्स की तरफ से बनाई गई ऐसे ही टीमों के खिलाफ मुकाबला करने का इजाजत देता है। यूजर्स अपने टीम के प्रदर्शन के आधार पर ईनाम भी जीत सकते हैं।

अशनीर ग्रोवर ने ट्वीट में बताया कि लोग पिछले 20 दिनों में CrickPe ऐप से करीब 7.5 करोड़ रुपये ईनाम में जीत चुके हैं। वहीं क्रिकेटरों को करीब 60 लाख रुपये की कमाई हुई है।

अशनीर ग्रोवर ने साल 2022 में थर्ड यूनिकॉर्न प्राइवेट लिमिटेड नाम से एक कंपनी बनाई थी, जो क्रिकपे (CrickPe) की मूल कंपनी है। अशनीर ने अपनी पत्नी माधुरी जैन ग्रोवर और असीम घावरी के साथ मिलकर क्रिकपे पर काम शुरू किया था और ये दोनों कंपनी के को-फाउंडर्स भी हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें