जोमैटो की क्विक-कॉमर्स आर्म ब्लिंकिट (Blinkit) ने अपने कस्टमर्स के लिए एक नई सर्विस की घोषणा की है। कंपनी का दावा है कि इससे कस्टमर्स के लिए ऑर्डर किए गए प्रोडक्ट्स को रिटर्न करना आसान हो जाएगा। कंपनी ने बताया कि कस्टमर्स को डिलीवरी के सिर्फ 10 मिनट के भीतर जूते और कपड़ों को रिटर्न या एक्सचेंज करने की सुविधा मिलेगी। इस सर्विस का मकसद कंज्यूमर्स के लिए खरीदारी के अनुभव को बेहतर बनाना है। ब्लिंकिट के को-फाउंडर अलबिंदर ढींडसा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर यह जानकारी दी है।