Get App

Blinkit की नई सर्विस, अब 10 मिनट में रिटर्न हो जाएंगे कपड़े और जूते

Blinkit के को-फाउंडर अलबिंदर ढींडसा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट के जरिए इस सुविधा की घोषणा की। उन्होंने कहा कि यह कपड़ों और जूतों जैसी कैटेगरी के लिए साइज की चिंता की एक बड़ी समस्या को हल करता है। इसमें रिटर्न या एक्सचेंज रिक्वेस्ट करने के 10 मिनट के भीतर हो जाएगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 15, 2024 पर 9:18 PM
Blinkit की नई सर्विस, अब 10 मिनट में रिटर्न हो जाएंगे कपड़े और जूते
जोमैटो की क्विक-कॉमर्स आर्म ब्लिंकिट ने अपने कस्टमर्स के लिए एक नई सुविधा की घोषणा की है।

जोमैटो की क्विक-कॉमर्स आर्म ब्लिंकिट (Blinkit) ने अपने कस्टमर्स के लिए एक नई सर्विस की घोषणा की है। कंपनी का दावा है कि इससे कस्टमर्स के लिए ऑर्डर किए गए प्रोडक्ट्स को रिटर्न करना आसान हो जाएगा। कंपनी ने बताया कि कस्टमर्स को डिलीवरी के सिर्फ 10 मिनट के भीतर जूते और कपड़ों को रिटर्न या एक्सचेंज करने की सुविधा मिलेगी। इस सर्विस का मकसद कंज्यूमर्स के लिए खरीदारी के अनुभव को बेहतर बनाना है। ब्लिंकिट के को-फाउंडर अलबिंदर ढींडसा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर यह जानकारी दी है।

क्या है Blinkit की इस नई पहल का मकसद?

कस्टमर्स को कई बार साइज या क्वालिटी से जुड़ी दिक्कतों के चलते प्रोडक्ट रिटर्न करना पड़ता है, जिसे ध्यान में रखते हुए कंपनी ने इस सुविधा की घोषणा की है। ब्लिंकिट के को-फाउंडर अलबिंदर ढींडसा ने एक पोस्ट के जरिए इस सुविधा की घोषणा की। उन्होंने कहा, "यह कपड़ों और जूतों जैसी कैटेगरी के लिए साइज की चिंता की एक बड़ी समस्या को हल करता है। इसमें रिटर्न या एक्सचेंज रिक्वेस्ट करने के 10 मिनट के भीतर हो जाएगा।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें