Get App

रिया चक्रवर्ती के स्टार्टअप 'चैप्टर 2 ड्रिप' का मुंबई में खुला पहला ऑफलाइन स्टोर, ₹40 करोड़ तक पहुंची वैल्यूएशन

बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोविक चक्रवर्ती ने अपने जीवन के मुश्किल दौर को एक नई शुरुआत में बदल दिया है। उनका स्ट्रीटवियर ब्रांड 'चैप्टर 2 ड्रिप (Chapter 2 Drip)' अब न केवल एक ऑनलाइन सेंसेशन बन चुका है, बल्कि अब मुंबई के बांद्रा लिंकिंग रोड पर अब इसका पहला ऑफलाइन फ्लैगशिप स्टोर भी खुल चुका है। इस ब्रांड की वैल्यूएशन फिलहाल करीब 38-40 करोड़ आंकी गई है

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jun 09, 2025 पर 11:14 AM
रिया चक्रवर्ती के स्टार्टअप 'चैप्टर 2 ड्रिप' का मुंबई में खुला पहला ऑफलाइन स्टोर, ₹40 करोड़ तक पहुंची वैल्यूएशन
Chapter 2 Drip का ऑनलाइन लॉन्च अगस्त 2024 में हुआ और यह तेजी से लोकप्रिय हो गया

बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोविक चक्रवर्ती ने अपने जीवन के मुश्किल दौर को एक नई शुरुआत में बदल दिया है। उनका स्ट्रीटवियर ब्रांड 'चैप्टर 2 ड्रिप (Chapter 2 Drip)' अब न केवल एक ऑनलाइन सेंसेशन बन चुका है, बल्कि अब मुंबई के बांद्रा लिंकिंग रोड पर अब इसका पहला ऑफलाइन फ्लैगशिप स्टोर भी खुल चुका है। इस ब्रांड की वैल्यूएशन फिलहाल करीब 38-40 करोड़ आंकी गई है, जिसमें रिटेल इंडस्ट्री के दिग्गजों किशोर बियानी और अश्नि बियानी ने निवेश किया हुआ है।

इस स्टार्टअप की कहानी साल 2020 की उस विवादास्पद घटना से शुरू होती है, जिसने रिया की एक्टिंग करियर और शौविक के MBS करने के सपनों पर विराम लगा दिया था। रिया ने याद करते हुए बताया, "जब मुझे गिरफ्तार किया गया था, तब मेरी टी-शर्ट पर लिखा था – ‘Roses are red, violets are blue, let's smash the patriarchy, me and you’। जब मेरी आवाज बंद कर दी गई थी, तब मेरी टी-शर्ट ने मेरे लिए बोला।"

इसी सोच ने उन्हें एक ऐसा प्लेटफॉर्म शुरू करने के लिए प्रेरित किया, जो लोगों को फैशन के जरिए खुद की भावानओं को व्यक्त करने की आजादी देता है। रिया ने कहा, "हम कुछ ऐसा बनाना चाहते थे जिससे लोग यह महसूस करें कि उन्हें सुना जा रहा है।" पहले उन्होंने वेलनेस प्रोडक्ट्स और साबुन जैसे आइडिया पर भी विचार किया, लेकिन अंत में स्ट्रीटवियर को चुना।

ऑनलाइन लॉन्चिंग से ऑफलाइन विस्तार तक

सब समाचार

+ और भी पढ़ें