बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोविक चक्रवर्ती ने अपने जीवन के मुश्किल दौर को एक नई शुरुआत में बदल दिया है। उनका स्ट्रीटवियर ब्रांड 'चैप्टर 2 ड्रिप (Chapter 2 Drip)' अब न केवल एक ऑनलाइन सेंसेशन बन चुका है, बल्कि अब मुंबई के बांद्रा लिंकिंग रोड पर अब इसका पहला ऑफलाइन फ्लैगशिप स्टोर भी खुल चुका है। इस ब्रांड की वैल्यूएशन फिलहाल करीब 38-40 करोड़ आंकी गई है, जिसमें रिटेल इंडस्ट्री के दिग्गजों किशोर बियानी और अश्नि बियानी ने निवेश किया हुआ है।