Get App

Byju's के कर्मचारी का आरोप, कहा- 24x7 काम करने के बावजूद एक झटके में ले लिया इस्तीफा

भारत की सबसे बड़ी एडटेक कंपनी बायजूस (Byju's) ने अपने सभी विभागों में छंटनी का नया दौर शुरू किया है। कंपनी ने लेंडर्स के साथ बढ़ते तनाव के बीच अपने लागत को घटाने के लिए यह कदम उठाया है। कंपनी के एक पूर्व-कर्मचारी ने बताया कि कैसे उन्हें इस फैसले के कारण नौकरी खोना पड़ा और उन्हें "तुरंत इस्तीफा" देने के लिए कहा गया।

Moneycontrol Newsअपडेटेड Jun 19, 2023 पर 8:39 PM
Byju's के कर्मचारी का आरोप, कहा- 24x7 काम करने के बावजूद एक झटके में ले लिया इस्तीफा
बायजूस (Byju's) ने अपने सभी विभागों में छंटनी का नया दौर शुरू किया है

भारत की सबसे बड़ी एडटेक कंपनी बायजूस (Byju's) ने अपने सभी विभागों में छंटनी का नया दौर शुरू किया है। कंपनी ने लेंडर्स के साथ बढ़ते तनाव के बीच अपने लागत को घटाने के लिए यह कदम उठाया है। कंपनी के एक पूर्व-कर्मचारी ने बताया कि कैसे उन्हें इस फैसले के कारण नौकरी खोना पड़ा और उन्हें "तुरंत इस्तीफा" देने के लिए कहा गया। अर्पित सिंह दिल्ली में बायजूस में रिटेंशन मैनेजर थे। सिंह ने लिंक्डइन पर लिखा, "मुझे नहीं पता कि मेरी क्या गलती थी। मैंने बायजूस में जब तक रहा, बहुत मेहनत की। मैंने कभी भी 10 से 8 बजे वाले वर्क कल्चर का पालन नहीं किया। मैं अपनी कंपनी के लिए हमेशा 24×7 उपलब्ध था लेकिन वे (एचआर) आए और मुझे तुरंत इस्तीफा देने के लिए कहा।"

अर्पित करीब एक साल से एडटेक कंपनी में काम कर रहे थे। अर्पित अपने परिवार में इकलौते कमाऊ सदस्य हैं। अब उन्हें अपनी छंटनी की खबर परिवार के लोगों को बताने में डर लग रहा है।

अर्पित ने कहा, "मैंने सब कुछ खो दिया। मैं अपने परिवार को यह बताने की हिम्मत नहीं कर सकता कि लगभग एक महीने पहले मैंने अपनी नौकरी खो दी थी। मेरे परिवार की स्थिति बहुत अच्छी नहीं है। केवल मैं ही उनकी देखभाल कर रहा हूं।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें