भारत की सबसे बड़ी एडटेक कंपनी बायजूस (Byju's) ने अपने सभी विभागों में छंटनी का नया दौर शुरू किया है। कंपनी ने लेंडर्स के साथ बढ़ते तनाव के बीच अपने लागत को घटाने के लिए यह कदम उठाया है। कंपनी के एक पूर्व-कर्मचारी ने बताया कि कैसे उन्हें इस फैसले के कारण नौकरी खोना पड़ा और उन्हें "तुरंत इस्तीफा" देने के लिए कहा गया। अर्पित सिंह दिल्ली में बायजूस में रिटेंशन मैनेजर थे। सिंह ने लिंक्डइन पर लिखा, "मुझे नहीं पता कि मेरी क्या गलती थी। मैंने बायजूस में जब तक रहा, बहुत मेहनत की। मैंने कभी भी 10 से 8 बजे वाले वर्क कल्चर का पालन नहीं किया। मैं अपनी कंपनी के लिए हमेशा 24×7 उपलब्ध था लेकिन वे (एचआर) आए और मुझे तुरंत इस्तीफा देने के लिए कहा।"