Get App

Byjus Layoffs: कंपनी ने फोन कॉल पर शुरू की छंटनी, तंगी में बिना नोटिस पीरियड कर्मचारियों को दिखाया बाहर का रास्ता

Byjus layoffs News: नकदी संकट में फंसी बायजू ने अपने कर्मचारियों को फोन कॉल पर नौकरी से निकालना शुरू कर दिया है। इतना ही नहीं कंपनी ना किसी को नोटिस पीरियड सर्व करने का मौका दे रही है और ना ही उनके काम का कोई रिव्यू कराया जा रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 02, 2024 पर 4:41 PM
Byjus Layoffs: कंपनी ने फोन कॉल पर शुरू की छंटनी, तंगी में बिना नोटिस पीरियड कर्मचारियों को दिखाया बाहर का रास्ता
क्रेडिट सुईस को खरीदने के बाद UBS के कुल कर्मचारियों की संख्या बढ़कर 1,20000 हो गई है जिसे अब कंपनी घटाना चाहती है

Byju’s layoffs News: एडटेक कंपनी Byju’s का सफर बेहद बुरे दौर में पहुंच गया है। पहले जहां कर्मचारियों को सैलरी देर-सवेर मिल रही थी। वहीं अब Byju’s अपने कर्मचारियों को निकाल रही है वो भी सिर्फ एक फोन कॉल पर। कंपनी की हालत इतनी खस्ताहाल है कि ना तो वह किसी कर्मचारी के काम का रिव्यू कर रही है और ना ही उन्हें नोटिस पीरियड सर्व करने का मौका दे रही है।

Byju’s में काम करने वाले राहुल ने बताया कि उनके परिवार के एक सदस्य की तबीयत ठीक नहीं होने के कारण उन्हें देखभाल करने के लिए शहर से दूर जाना पड़ा। इस वजह से उन्होंने मार्च के मध्य में अपने ऑफिस से छुट्टी ली थी ।

हालांकि 31 मार्च को अचानक राहुल के पास Byju’s के HR का फोन गया। HR ने राहुल को फोन पर बताया कि कंपनी ने उन्हें नौकरी से निकाल दिया है। HR ने ये भी बताया कि उनके एग्जिट का प्रोसेस शुरू कर दिया गया है और आज ही उनका कंपनी में आखिरी दिन है।

जब राहुल ने Byju’s के HR से नौकरी से निकालने की वजह पूछी तो HR ने बताया कि कंपनी की माली हालत खराब है जिसकी वजह से टॉप मैनेजमेंट ने कुछ लोगों को नौकरी से हटाने का फैसला किया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें