Byju’s layoffs News: एडटेक कंपनी Byju’s का सफर बेहद बुरे दौर में पहुंच गया है। पहले जहां कर्मचारियों को सैलरी देर-सवेर मिल रही थी। वहीं अब Byju’s अपने कर्मचारियों को निकाल रही है वो भी सिर्फ एक फोन कॉल पर। कंपनी की हालत इतनी खस्ताहाल है कि ना तो वह किसी कर्मचारी के काम का रिव्यू कर रही है और ना ही उन्हें नोटिस पीरियड सर्व करने का मौका दे रही है।