Byju's News: बायजूज के फाउंडर और सीईओ बायजू रवींद्रन (Byju Raveendran) और उनके परिवार को कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स से हटाने को लेकर एक्स्ट्राऑर्डिनरी जनरल मीटिंग (EGM) होनी है। इस बैठक में बायजू रवींद्रन और उनका परिवार हिस्सा नहीं लेगा तो बायजू रवींद्रन का कहना है कि ऐसे में उन्हें हटाने की प्रक्रिया अवैध हो जाएगी। यह बैठक बायजूज की पैरेंट कंपनी थिंक एंड लर्न प्राइवेट लिमिटेड के कुछ शेयरहोल्डर्स ने बुलाई है और यह आज 23 फरवरी को होनी है। बायजूज की लीगल टीम ने शेयरहोल्डर्स को ईमेल भेज दिया है।