ड्रीम स्पोर्ट्स के को-फाउंडर हर्ष जैन ने ड्रीम11 को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि ड्रीम स्पोर्ट्स सरकार के रियल-टाइम ऑनलाइन गेमिंग के नए कानून की संवैधानिक वैधता को चैलेंज नहीं करेगी। जैन ने मनीकंट्रोल से बातचीत में यह कहा। ड्रीम स्पोर्ट्स ड्रीम11 की पेरेंट कंपनी है। उन्होंने कहा कि सरकार ने यह साफ कर दिया है कि वह फिलहाल इसे (ऑलाइन गेमिंग) को नहीं चाहती।
