Get App

ड्रीम स्पोर्ट्स ऑनलाइन गेमिंग पर रोक के कानून के खिलाफ कोर्ट नहीं जाएगी, को-फाउंडर हर्ष जैन ने दी जानकारी

सरकार ने नया कानून बनाकर ऑनलाइन मनी गेमिंग पर रोक लगा दी है। ऐसे गेम्स में यूजर्स को सीधे या परोक्ष रूप से पैसा डिपॉजिट करना पड़ता था। सरकार का मानना है कि ऑनलाइन मनी गेमिंग से आम लोगों के हितों को नुकसान पहुंचता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 25, 2025 पर 10:33 PM
ड्रीम स्पोर्ट्स ऑनलाइन गेमिंग पर रोक के कानून के खिलाफ कोर्ट नहीं जाएगी, को-फाउंडर हर्ष जैन ने दी जानकारी
ड्रीम स्पोर्ट्स की शुरुआत जैन और भावित शेठ ने 2008 में की थी। इस कंपनी ने कई बड़े इनवेस्टर्स से काफी फंड जुटाया था।

ड्रीम स्पोर्ट्स के को-फाउंडर हर्ष जैन ने ड्रीम11 को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि ड्रीम स्पोर्ट्स सरकार के रियल-टाइम ऑनलाइन गेमिंग के नए कानून की संवैधानिक वैधता को चैलेंज नहीं करेगी। जैन ने मनीकंट्रोल से बातचीत में यह कहा। ड्रीम स्पोर्ट्स ड्रीम11 की पेरेंट कंपनी है। उन्होंने कहा कि सरकार ने यह साफ कर दिया है कि वह फिलहाल इसे (ऑलाइन गेमिंग) को नहीं चाहती।

ग्रुप का 95 फीसदी रेवेन्यू कैश-बेस्ड कॉन्टेस्ट्स से आता था

जैन ने मनीकंट्रोल को दिए इंटरव्यू में कहा, "जो समय बीत चुका है, उसमें मैं नहीं जीना चाहता। हम पूरी तरह से भविष्य पर फोकस करना चाहते हैं। हम ऐसी किसी चीज को लेकर सरकार से लड़ाई नहीं चाहते, जिसे सरकार नहीं चाहती है।" Dream Sports का यह बड़ा फैसला है। जैन के इस फैसले का महत्व इसलिए भी काफी ज्यादा है, क्योंकि ग्रुप का 95 फीसदी रेवेन्यू और 100 फीसदी प्रॉफिट कैश-आधारित कॉन्टेस्ट्स से आता है। फाइनेंशियल ईयर 2022-23 में ड्रीम स्पोर्ट्स का ऑपरेशन रेवेन्यू 6,384.49 करोड़ रुपये था। इससे एक साल पहले यह 3,841 करोड़ रुपये था।

राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद ऑनलाइन गेमिंग बिल कानून बन चुका है

सब समाचार

+ और भी पढ़ें