FamApp News: फिनटेक स्टार्टअप फैमऐप के को-फाउंडर कुश तनेजा कंपनी में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेच रहे हैं। मनीकंट्रोल को यह जानकारी सूत्रों के हवाले से मिली है। कुश तनेजा ने वर्ष 2019 में संभव जैन के साथ मिलकर कंपनी कंपनी शुरू की थी और अब उन्होंने सेकंडरी ट्रांजैक्शंस के जरिए अपनी पूरी हिस्सेदारी बेचने के लिए बातचीत शुरू कर दी है। उनके शेयर नए और पुराने, कोई भी निवेशक खरीद सकते हैं। दूसरे को-फाउंडर संभव जैन की बात करें तो फिलहाल कंपनी की कमान उन्हीं के पास बनी रहेगी लेकिन यह नहीं स्पष्ट है कि कुश तनेजा की जगह किसी नए सीनियर एग्जीक्यूटिव को रखा जाएगा या नहीं।