मोबिक्विक (MobiKwik) भारत में पूर्ण सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी (CBDC) वॉलेट- ई-रूपी (e₹) लॉन्च करने वाली पहली फिनटेक कंपनी बन गई है। कंपनी ने रिजर्व बैंक (RBI) और यस बैंक (Yes Bank) के साथ मिलकर यह वॉलेट लॉन्च किया है। e₹ वॉलेट अब मोबीक्विक के सभी एंड्रॉयड यूजर्स के पास उपलब्ध है और यह पीयर-टू-पीयर (P2P) और पीयर-टू-मर्चेंट (P2M) ट्रांजैक्शंस की सुविधा देता है। यूजर्स e₹ का इस्तेमाल कर किसी भी UPI QR कोड को स्कैन कर भुगतान कर सकते हैं, क्योंकि वॉलेट अब यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) के साथ पूरी तरह से जुड़ा है।