फ्लिपकार्ट के को-फाउंडर सचिन बंसल के फिनटेक ऐप नवी (Navi) ने अपने प्लेटफॉर्म पर UPI यूजर्स के लिए रिवॉर्ड और कैशबैक ऑफर करना शुरू किया है। ग्राहकों को हर UPI ट्रांजैक्शन पर कॉइन मिलेंगे, जहां 10 कॉइन की वैल्यू 1 रुपये होगी। फिनटेक ऐप रेफरल के लिए भी रिवॉर्ड देगा, बशर्ते रेफर किया गया शख्स इस ऐप को डाउनलोड कर इसका इस्तेमाल डिजिटल गोल्ड खरीदने या म्यूचुअल फंड एकाउंट शुरू करने के लिए करे।