ऑनलाइन मेडिसिन डिलीवरी प्लेटफॉर्म फार्मईजी (PharmEasy) चलाने वाली कंपनी एपीआई होल्डिंग्स के को-फाउंडर धर्मिल शेठ, धवल शाह, हर्ष पारेख और हार्दिक देधिया कंपनी छोड़ने वाले हैं। इस बारे में मनीकंट्रोल को सूत्रों से पता चला है। शेठ और धवल शाह ने 2015 में फार्मईजी की शुरुआत की थी। 2020 में एपीआई होल्डिंग्स बनाने के लिए सबसे बड़ी ऑफलाइन फार्मा डिस्ट्रीब्यूशन कंपनियों में से एक एसेंट हेल्थ के साथ फार्मईजी का विलय कर दिया गया। तब से धर्मिल शेठ, धवल शाह, एसेंट हेल्थ के को-फाउंडर्स हर्ष पारेख, हार्दिक देधिया और सिद्धार्थ शाह के साथ एपीआई होल्डिंग्स को चला रहे हैं।