Physics Wallah Funding: एडटेक यूनिकॉर्न फिजिक्सवाला (PW) ने अपने सीरीज बी फंडिंग राउंड को पूरा कर लिया है। स्टार्टअप ने इस राउंड में प्राइमरी और सेकेंडरी ट्रांजेक्शंस के माध्यम से 21 करोड़ डॉलर जुटाए हैं। हॉर्नबिल कैपिटल की अगुवाई में इस राउंड में लाइटस्पीड वेंचर पार्टनर्स के साथ-साथ स्टार्टअप के मौजूदा निवेशकों GSV वेंचर्स और वेस्टब्रिज कैपिटल ने भी भाग लिया।
