फिनटेक यूनिकॉर्न रेजरपे (Razorpay) ने अपनी पेरेंट कंपनी के रिवर्स फ्लिप की प्रोसेस पूरी कर ली है, यानि इसकी पेरेंट कंपनी अब यूएस बेस्ड नहीं बल्कि इंडिया बेस्ड हो गई है। इस प्रोसेस में रेजरपे की अमेरिका में रजिस्टर्ड पेरेंट कंपनी का भारतीय सहायक कंपनी रेजरपे सॉफ्टवेयर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के साथ विलय करना शामिल था। इस रीस्ट्रक्चरिंग से कंपनी के संचालन को भारतीय अधिकार क्षेत्र में कंसोलिडेट किया गया।