Credit Cards

Byju’s के स्वामित्व वाली Aakash के साथ मर्जर को लेकर बात कर रही Unacademy, जानें डिटेल

सॉफ्टबैंक के निवेश वाली अनएकेडमी (Unacademy), बायजूस (Byju’s) के स्वामित्व वाली आकाश (Aakash) के साथ मर्जर की संभावना को लेकर बातचीत कर रही है। मनीकंट्रोल को इस मामले से वाकिफ 3 सूत्रों ने यह जानकारी दी है। अगर यह बातचीत सफल होती है देश की दो सबसे मूल्यवान एडटेक कंपनियों में एक बड़ा बदलाव दिखता है

अपडेटेड Mar 23, 2023 पर 11:18 PM
Story continues below Advertisement
मर्जर के बाद बनने वाली कंपनी IPO (इनीशियल पब्लिक ऑफर) की संभावना पर काम करेगी

सॉफ्टबैंक के निवेश वाली अनएकेडमी (Unacademy), बायजूस (Byju’s) के स्वामित्व वाली आकाश (Aakash) के साथ मर्जर की संभावना को लेकर बातचीत कर रही है। मनीकंट्रोल को इस मामले से वाकिफ 3 सूत्रों ने यह जानकारी दी है। अगर यह बातचीत सफल होती है देश की दो सबसे मूल्यवान एडटेक कंपनियों में एक बड़ा बदलाव दिखता है। सूत्रों ने बताया कि डील का ट्रांजैक्शन कैश और स्टॉक दोनों में हो सकता है। साथ ही मर्जर के बाद बनने वाली कंपनी IPO (इनीशियल पब्लिक ऑफर) की संभावना पर काम करेगी। जबकि अभी सिर्फ बायजूस के स्वामित्व वाली आकाश ही अपना आईपीओ लाने पर विचार कर रही है।

सूत्रों ने बताया कि चर्चाएं अभी शुरुआती स्तर है और यह भी संभव है कि बातचीत आगे न बढ़ें। हालांकि इसबीच मनीकंट्रोल को पता चलता है कि पिछले एक महीने में बायजूस के फाउंडर बायजू रवींद्रन और अनएकेडमी के फाउंडर गौरव मुंजाल के बीच कुछ बैठके हुई हैं।

ऊपर बताए गए सूत्रों में एक ने कहा कि केवल बातचीत शुरू हुई है औ अभी तक ये टर्म शीट के चरण तक नहीं पहुंचे हैं। वहीं दूसरे सूत्र ने कहा कि दोनों कंपनियों के म्यूचुअल निवेशक इस मर्जर को होता हुए देखना चाहते हैं। क्योंकि उनका मानना है कि एक संयुक्त कंपनी अपने IPO को लेकर अधिक दिलचस्पी पैदा कर सकती है, जिसने उन्हें अपनी हिस्सेदारी निकालने में मदद मिल सकती है।


यह भी पढ़ें- Star Cement : सीमेंट बनाने वाली कंपनी का स्टॉक 11% चढ़ा, 52-वीक हाई के करीब पहुंचा शेयर

बता दें कि टर्म-शीट एक गैर-बाध्यकारी समझौता होता है, जिसमें संभावित निवेश से जुड़ी सभी शर्तों का एक खाका तैयार किया जाता है। सूत्र ने बताया कि संयुक्त इकाई की अगुआई मुंजाल कर सकते हैं। वहीं बायजू को कंपनी के बोर्ड में जगह मिल सकती है।

आकाश और बायजूस ने मर्जर की बातचीत से साफ इनकार कर दिया। वहीं अनएकेडमी ने इस खबर पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।

मनीकंट्रोल के ईमेल से भेजे गए सवाल के जवाब में बायजूस के एक प्रवक्ता ने कहा, "हम पूरी तरह से इनकार करते हैं कि बायजूस, आकाश एजुकेशनल सर्विसेज का अनएकेडमी के साथ मर्जर पर विचार कर रही है। एक पैरेंट कंपनी के रूप में, हम आकाश एजुकेशनल सर्विसेज के ग्रोथ में निवेश करने के लिए प्रतिबद्ध है, जो सालाना आधार पर 50 प्रतिशत से अधिक की दर से बढ़ रहा है।"

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।