सॉफ्टबैंक के निवेश वाली अनएकेडमी (Unacademy), बायजूस (Byju’s) के स्वामित्व वाली आकाश (Aakash) के साथ मर्जर की संभावना को लेकर बातचीत कर रही है। मनीकंट्रोल को इस मामले से वाकिफ 3 सूत्रों ने यह जानकारी दी है। अगर यह बातचीत सफल होती है देश की दो सबसे मूल्यवान एडटेक कंपनियों में एक बड़ा बदलाव दिखता है। सूत्रों ने बताया कि डील का ट्रांजैक्शन कैश और स्टॉक दोनों में हो सकता है। साथ ही मर्जर के बाद बनने वाली कंपनी IPO (इनीशियल पब्लिक ऑफर) की संभावना पर काम करेगी। जबकि अभी सिर्फ बायजूस के स्वामित्व वाली आकाश ही अपना आईपीओ लाने पर विचार कर रही है।
सूत्रों ने बताया कि चर्चाएं अभी शुरुआती स्तर है और यह भी संभव है कि बातचीत आगे न बढ़ें। हालांकि इसबीच मनीकंट्रोल को पता चलता है कि पिछले एक महीने में बायजूस के फाउंडर बायजू रवींद्रन और अनएकेडमी के फाउंडर गौरव मुंजाल के बीच कुछ बैठके हुई हैं।
ऊपर बताए गए सूत्रों में एक ने कहा कि केवल बातचीत शुरू हुई है औ अभी तक ये टर्म शीट के चरण तक नहीं पहुंचे हैं। वहीं दूसरे सूत्र ने कहा कि दोनों कंपनियों के म्यूचुअल निवेशक इस मर्जर को होता हुए देखना चाहते हैं। क्योंकि उनका मानना है कि एक संयुक्त कंपनी अपने IPO को लेकर अधिक दिलचस्पी पैदा कर सकती है, जिसने उन्हें अपनी हिस्सेदारी निकालने में मदद मिल सकती है।
बता दें कि टर्म-शीट एक गैर-बाध्यकारी समझौता होता है, जिसमें संभावित निवेश से जुड़ी सभी शर्तों का एक खाका तैयार किया जाता है। सूत्र ने बताया कि संयुक्त इकाई की अगुआई मुंजाल कर सकते हैं। वहीं बायजू को कंपनी के बोर्ड में जगह मिल सकती है।
आकाश और बायजूस ने मर्जर की बातचीत से साफ इनकार कर दिया। वहीं अनएकेडमी ने इस खबर पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।
मनीकंट्रोल के ईमेल से भेजे गए सवाल के जवाब में बायजूस के एक प्रवक्ता ने कहा, "हम पूरी तरह से इनकार करते हैं कि बायजूस, आकाश एजुकेशनल सर्विसेज का अनएकेडमी के साथ मर्जर पर विचार कर रही है। एक पैरेंट कंपनी के रूप में, हम आकाश एजुकेशनल सर्विसेज के ग्रोथ में निवेश करने के लिए प्रतिबद्ध है, जो सालाना आधार पर 50 प्रतिशत से अधिक की दर से बढ़ रहा है।"