अनअकैडमी के को-फाउंडर्स गौरव मुंजाल और रोमन सैनी ऑपरेशनल रोल से खुद को अलग करने का प्लान बना रहे हैं। 2-3 महीनों में ऐसा हो सकता है। कई सूत्रों ने मनीकंट्रोल को यह बताया। दोनों कंपनी के लैंग्वेज लर्गिंग ऐप एयरलर्न (Airlearn) को कंपनी से अलग करने का प्लान बना रहे हैं। इस बारे में बातचीत अंतिम दौर में है। एयरलर्न को अलग कंपनी बनाया जा सकता है। इस बीच, ग्राफी के फाउंडर सुमित जैन को ऑफलाइन बिजनेस की जिम्मेदारी मिल सकती है।