Get App

Zepto से ऑर्डर करना हुआ महंगा, पहली बार कोई क्विक कॉमर्स कंपनी लेगी प्लेटफॉर्म फीस

जोमैटो (Zomato) की ब्लिंकिट (Blinkit) और स्विगी इंस्टामार्ट (Swiggy Instamart) के बाद देश की तीसरी सबसे बड़ी क्विक कॉमर्स कंपनी जेप्टो (Zepto) है। अब इससे सामान मंगाना महंगा हो गया क्योंकि इसने प्लेटफॉर्म फीस लगा दिया। ऐसा करने वाली यह देश की पहली क्विक-कॉमर्स कंपनी है। जेप्टो से देर रात ऑर्डर्स भी मंगाना महंगा हो चुका है। जानिए जेप्टो का टारगेट क्या है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Mar 13, 2024 पर 4:19 PM
Zepto से ऑर्डर करना हुआ महंगा, पहली बार कोई क्विक कॉमर्स कंपनी लेगी प्लेटफॉर्म फीस
हाइपरलोकल डिलीवरी प्लेटफॉर्म जेप्टो (Zepto) से सामान मंगवाना अब महंगा हो गया है क्योंकि सिर्फ प्लेटफॉर्म इस्तेमाल करने का अब 2 रुपये चार्ज देना पड़ सकता है।

हाइपरलोकल डिलीवरी प्लेटफॉर्म जेप्टो (Zepto) से सामान मंगवाना अब महंगा हो गया है क्योंकि सिर्फ प्लेटफॉर्म इस्तेमाल करने का अब 2 रुपये चार्ज देना पड़ सकता है। ऐसा करने वाली यह पहली क्विक-कॉमर्स कंपनी बन गई है। हालांकि यह चार्ज सभी यूजर्स को नहीं देना होगा। इससे पहले प्लेटफॉर्म फीस का कांसेप्ट ई-कॉमर्स और फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म पर ही देना होता है। जैसे कि जोमैटो (Zomato) और स्विगी (Swiggy) फूड डिलीवरी के लिए प्लेटफॉर्म फीस लेती हैं लेकिन जोमैटो की ब्लिंकिट (Blinkit) और स्विगी की इंस्टामार्ट (Instamart) से ग्रॉसरी मंगाने पर ऐसा कोई चार्ज नहीं देना होता है। ये दोनों जेप्टो की कॉम्पटीटर्स हैं। चूंकि जेप्टो की कॉम्पटीटर्स मांग बढ़ने पर 10 रुपये का चार्ज ले रही हैं तो जेप्टो पर भी प्लेटफॉर्म फीस आगे बढ़ने के आसार हैं।

देर रात ऑर्डर्स भी हुआ महंगा

प्लेटफॉर्म फीस के अलावा जेप्टो पर देर रात ऑर्डर्स करना भी महंगा हो चुका है। 11 बजे रात के बाद जो ऑर्डर प्लेस होंगे, उस पर 15 रुपये का लेट नाइट हैंडलिंग फीस देना पड़ सकता है। इसके अलावा Y Combinator के निवेश वाली यह कंपनी कुछ यूजर्स के लिए फ्री डिलीवरी सिस्टम भी खत्म कर चुकी है और अब कार्ट वैल्यू के हिसाब से 5 रुपये से लेकर 28 रुपये की डिलीवरी फीस ले रही है।

क्या है Zepto का टारगेट

सब समाचार

+ और भी पढ़ें