हाइपरलोकल डिलीवरी प्लेटफॉर्म जेप्टो (Zepto) से सामान मंगवाना अब महंगा हो गया है क्योंकि सिर्फ प्लेटफॉर्म इस्तेमाल करने का अब 2 रुपये चार्ज देना पड़ सकता है। ऐसा करने वाली यह पहली क्विक-कॉमर्स कंपनी बन गई है। हालांकि यह चार्ज सभी यूजर्स को नहीं देना होगा। इससे पहले प्लेटफॉर्म फीस का कांसेप्ट ई-कॉमर्स और फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म पर ही देना होता है। जैसे कि जोमैटो (Zomato) और स्विगी (Swiggy) फूड डिलीवरी के लिए प्लेटफॉर्म फीस लेती हैं लेकिन जोमैटो की ब्लिंकिट (Blinkit) और स्विगी की इंस्टामार्ट (Instamart) से ग्रॉसरी मंगाने पर ऐसा कोई चार्ज नहीं देना होता है। ये दोनों जेप्टो की कॉम्पटीटर्स हैं। चूंकि जेप्टो की कॉम्पटीटर्स मांग बढ़ने पर 10 रुपये का चार्ज ले रही हैं तो जेप्टो पर भी प्लेटफॉर्म फीस आगे बढ़ने के आसार हैं।