अभिजीत पई के साथ ग्रुहस (Gruhas) लॉन्च करने के लगभग तीन साल बाद जीरोधा (Zerodha) के फाउंडर निखिल कामत ने एक और फंड लॉन्च किया है। नितिन कामत ने यह फंड कंज्यूमर ब्रांडों को समर्थन देने के लिए टैलेंट मैनेजमेंट और इंफ्लूएंसर मार्केटिंग फर्म कलेक्टिव आर्टिस्ट्स नेटवर्क के साथ मिलकर लॉन्च किया है। ग्रुहस कलेक्टिव कंज्यूमर फंड को 150 करोड़ रुपये के शुरुआती निवेश पर लॉन्च किया गया है। नितिन कामत का कहना है कि नए फंड के जरिए बंगलुरु और मुंबई के बीच एक तरह का फंडिंग पुल तैयार होगा यानी कि तकनीक के जरिए डिस्ट्रीब्यूशन के लिए सभी इंटरमीडिएट्स को हटाया जाएगा।
10 लाख डॉलर तक के निवेश की योजना
कलेक्टिव आर्टिस्ट्स नेटवर्क के फाउंडर और ग्रुप सीईओ विजय सुब्रमणियम ने मनीकंट्रोल से बातचीत में कहा कि कई सेगेमेंट में पहले पांच निवेश को लेकर बात बन गई है। उन्होंने कहा कि अलग-अलग प्रकार के दो लोगों के साथ आने यानी ग्रुहास और कलेक्टिव आर्टिस्ट्स नेटवर्क के ज्वाइंट वेंचर 'एक और एक ग्यारह' की तरह काम करेंगे। उन्होंने आगे बताया कि शुरुआती स्टेज की कंपनियों में 10 लाख डॉलर (8.30 करोड़ रुपये) तक के निवेश की योजना है। शुरुआत में दोनों मिलकर सेक्सुअल वेलनेस ब्रांड और एक इनरवियर कंपनी में पैसे लगाएंगे और विजय के मुताबिक इन निवेश से अंदाजा लगा सकते हैं कि तेजी से बढ़ रही इकॉनमी में कितने ट्रांसफॉर्मेटिव आइडियाज पर पैसे लगाने का योजना है।
Zerodha के Nithin Kamath ने बताया निवेश का शानदार समय
इस निवेश को लेकर नितिन कामत का कहना है कि इस फंड की लॉन्चिंग का समय बहुत बेहतरीन है और यह मौके को भुनाने की तरह है। नितिन के मुताबिक प्राइवेट इक्विटी और वेंचर कैपिटल का भारत में निवेश थोड़ा घट गया है तो इस समय यहां निवेश का जो मौका है, वह एक साल पहले नहीं था। नितिन का कहना है कि कुछ समय तक विदेशी पूंजी की लागत हाई बनी रहेगी तो ऐसे में यह निवेश करना का शानदार समय है। उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले वर्षों में फंड और बड़ा होगा। उन्होंने कहा कि दो निवेश पहले ही हो चुके हैं और अगले एक साल में ढेर सारे निवेश किए जाएंगे।