Credit Cards

Zerodha के निखिल कामत ने लॉन्च किया एक और फंड, निवेश की ये है पूरी योजना

अभिजीत पई के साथ ग्रुहस (Gruhas) लॉन्च करने के लगभग तीन साल बाद जीरोधा (Zerodha) के फाउंडर निखिल कामत ने एक और फंड लॉन्च किया है। नितिन कामत ने यह फंड कंज्यूमर ब्रांडों को समर्थन देने के लिए टैलेंट मैनेजमेंट और इंफ्लूएंसर मार्केटिंग फर्म कलेक्टिव आर्टिस्ट्स नेटवर्क के साथ मिलकर लॉन्च किया है। ग्रुहस कलेक्टिव कंज्यूमर फंड को 150 करोड़ रुपये के शुरुआती निवेश पर लॉन्च किया गया है

अपडेटेड Jan 10, 2024 पर 3:55 PM
Story continues below Advertisement
कलेक्टिव आर्टिस्ट नेटवर्क के फाउंडर और ग्रुप सीईओ विजय सुब्रमण्यम और ग्रुहास के को-फाउंडर निखिल कामत।

अभिजीत पई के साथ ग्रुहस (Gruhas) लॉन्च करने के लगभग तीन साल बाद जीरोधा (Zerodha) के फाउंडर निखिल कामत ने एक और फंड लॉन्च किया है। नितिन कामत ने यह फंड कंज्यूमर ब्रांडों को समर्थन देने के लिए टैलेंट मैनेजमेंट और इंफ्लूएंसर मार्केटिंग फर्म कलेक्टिव आर्टिस्ट्स नेटवर्क के साथ मिलकर लॉन्च किया है। ग्रुहस कलेक्टिव कंज्यूमर फंड को 150 करोड़ रुपये के शुरुआती निवेश पर लॉन्च किया गया है। नितिन कामत का कहना है कि नए फंड के जरिए बंगलुरु और मुंबई के बीच एक तरह का फंडिंग पुल तैयार होगा यानी कि तकनीक के जरिए डिस्ट्रीब्यूशन के लिए सभी इंटरमीडिएट्स को हटाया जाएगा।

10 लाख डॉलर तक के निवेश की योजना

कलेक्टिव आर्टिस्ट्स नेटवर्क के फाउंडर और ग्रुप सीईओ विजय सुब्रमणियम ने मनीकंट्रोल से बातचीत में कहा कि कई सेगेमेंट में पहले पांच निवेश को लेकर बात बन गई है। उन्होंने कहा कि अलग-अलग प्रकार के दो लोगों के साथ आने यानी ग्रुहास और कलेक्टिव आर्टिस्ट्स नेटवर्क के ज्वाइंट वेंचर 'एक और एक ग्यारह' की तरह काम करेंगे। उन्होंने आगे बताया कि शुरुआती स्टेज की कंपनियों में 10 लाख डॉलर (8.30 करोड़ रुपये) तक के निवेश की योजना है। शुरुआत में दोनों मिलकर सेक्सुअल वेलनेस ब्रांड और एक इनरवियर कंपनी में पैसे लगाएंगे और विजय के मुताबिक इन निवेश से अंदाजा लगा सकते हैं कि तेजी से बढ़ रही इकॉनमी में कितने ट्रांसफॉर्मेटिव आइडियाज पर पैसे लगाने का योजना है।

"भारत शायद दुनिया का सबसे महंगा बाजार, बहुत ज्यादा मत खरीदो", Zerodha के को-फाउंडर निखिल कामत


Zerodha के Nithin Kamath ने बताया निवेश का शानदार समय

इस निवेश को लेकर नितिन कामत का कहना है कि इस फंड की लॉन्चिंग का समय बहुत बेहतरीन है और यह मौके को भुनाने की तरह है। नितिन के मुताबिक प्राइवेट इक्विटी और वेंचर कैपिटल का भारत में निवेश थोड़ा घट गया है तो इस समय यहां निवेश का जो मौका है, वह एक साल पहले नहीं था। नितिन का कहना है कि कुछ समय तक विदेशी पूंजी की लागत हाई बनी रहेगी तो ऐसे में यह निवेश करना का शानदार समय है। उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले वर्षों में फंड और बड़ा होगा। उन्होंने कहा कि दो निवेश पहले ही हो चुके हैं और अगले एक साल में ढेर सारे निवेश किए जाएंगे।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।