Zomato News: अगर आप भी बाहर से खाना मंगाते हैं तो हो सकता है कि आपका अगला ऑर्डर पहले से थोड़ा महंगा हो जाए! दरअसल फूड डिलीवरी की दिग्गज कंपनी जोमैटो की पैरेंट कंपनी Eternal ने रेस्टोरेंट के लिए ऑर्डर्स को सर्विस देना महंगा कर दिया है। खासकर उन ऑर्डर्स को जो कुछ किलोमीटर दूर से आते हैं। कंपनी का टारगेट अब हर ऑर्डर को अधिक मुनाफे वाला बनाना है। जोमैटो अब रेस्टोरेंट से उन ऑर्डर्स पर एक्स्ट्रा 'लॉन्ग-डिस्टेंस फीस' मांग रहा है जो 4 किलोमीटर से अधिक दूरी पर डिलीवर किए जाते हैं। हालांकि कंपनी ने अभी तक यह तय नहीं किया है कि वह यूजर्स के लिए डिलीवरी फीस में कोई बदलाव करेगी या नहीं।