Get App

Suzlon Energy Q1 Results: सुजलॉन को ₹324 करोड़ का मुनाफा, रेवेन्यू में तगड़ा उछाल; फोकस में रहेगा स्टॉक

Suzlon Energy Q1 Results: सुजलॉन एनर्जी को जून तिमाही में ₹324 करोड़ का मुनाफा हुआ। वहीं, रेवेन्यू में तगड़े उछाल के साथ ₹3,132 करोड़ पहुंच गया। हालांकि, तिमाही आधार पर प्रदर्शन कमजोर रहा। जानिए पूरी डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Aug 12, 2025 पर 5:18 PM
Suzlon Energy Q1 Results: सुजलॉन को ₹324 करोड़ का मुनाफा, रेवेन्यू में तगड़ा उछाल; फोकस में रहेगा स्टॉक
Suzlon Energy Q1 Results: सुजलॉन का शेयर मंगलवार को 0.16% की मामूली गिरावट के साथ ₹63.22 पर बंद हुआ।

Suzlon Energy Q1 Results: सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड (Suzlon Energy Ltd.) ने मंगलवार, 11 अगस्त को जून तिमाही के नतीजे घोषित किए। कंपनी का प्रदर्शन सालाना आधार पर मजबूत रहा। हालांकि, मार्च तिमाही की तुलना में कुछ क्षेत्रों में गिरावट दर्ज की गई।

रेवेन्यू और प्रॉफिट में सालाना बढ़त

जून तिमाही में सुजलॉन एनर्जी का शुद्ध लाभ (Net Profit) 7.3% बढ़कर ₹324 करोड़ रहा, जो पिछले साल ₹302 करोड़ था। रेवेन्यू 55% बढ़कर ₹3,132 करोड़ रहा। पिछले साल की समान अवधि में यह ₹2,020 करोड़ था। EBITDA 62.1% बढ़कर ₹599 करोड़ रहा। EBITDA मार्जिन भी 18.28% से बढ़कर 19.13% हो गया।

लागत बढ़ने के बाद भी मार्जिन सुधरा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें