Suzlon Share Price: विंड टर्बाइन बनाने वाली दिग्गज कंपनी Suzlon Energy के शेयरों में आज करीब 20 फीसदी की उछाल रही और 10.57 रुपये के भाव पर इसने अपर सर्किट छू लिया। सुजलॉन के शेयरों में यह तेजी एसबीआई कैपिटल मार्केट्स ट्रस्टी (SBICAP Trustee) के स्पष्टीकरण के बाद आई। ट्रस्टी ने स्पष्ट किया है कि जो अतिरिक्त शेयर उसके पास हैं, वह अडाणी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) के नहीं बल्कि सुजलॉन एनर्जी के हैं। एसबीआई कैप ट्रस्टी के मुताबिक इससे पहले अडाणी ग्रीन एनर्जी को लेकर जो ऐलान हुआ था, वह टाइपिंग मिस्टेक था। अब एसबीआई कैप ट्रस्टी के पास 9.92 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर इक्विटी शेयर गिरवी रखे हैं।
