Tanla Platforms Share Buyback: क्लाउंड कम्यूनिकेशंस कंपनी टानला प्लेटफॉर्म के शेयरों में आज शेयर बायबैक के ऐलान के बाद शानदार तेजी दिख रही है। कंपनी ने आज शुक्रवार को ऐलान किया कि अगले हफ्ते गुरुवार 8 सितंबर को बोर्ड की बैठक में शेयर बायबैक के प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा। इस ऐलान पर कंपनी के शेयरों में 4 फीसदी से अधिक तेजी दिखी और इसके भाव इंट्रा-डे में 754 रुपये की ऊंचाई तक पहुंच गए। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में इसकी जानकारी दी है। इस साल अब तक इसके शेयर 59 फीसदी फिसल चुके हैं लेकिन पिछले पांच साल में इसने निवेशकों की पूंजी 2020 फीसदी बढ़ाई है।