Get App

Tanla Platforms: बायबैक के ऐलान पर शेयरों में जमकर खरीदारी, भाव में 4% से अधिक उछाल, बोर्ड इस दिन लेगा फैसला

Tanla Platforms Share Buyback: क्लाउंड कम्यूनिकेशंस कंपनी टानला प्लेटफॉर्म के शेयरों में आज शेयर बायबैक के ऐलान के बाद शानदार तेजी दिख रही है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 02, 2022 पर 1:30 PM
Tanla Platforms: बायबैक के ऐलान पर शेयरों में जमकर खरीदारी, भाव में 4% से अधिक उछाल, बोर्ड इस दिन लेगा फैसला
शेयरबैक का मतलब है शेयरों को निवेशकों से वापस खरीदना। इसमें कंपनी मौजूदा निवेशकों से अपने आउटस्टैंडिंग शेयरों को वापस खरीदती है।

Tanla Platforms Share Buyback: क्लाउंड कम्यूनिकेशंस कंपनी टानला प्लेटफॉर्म के शेयरों में आज शेयर बायबैक के ऐलान के बाद शानदार तेजी दिख रही है। कंपनी ने आज शुक्रवार को ऐलान किया कि अगले हफ्ते गुरुवार 8 सितंबर को बोर्ड की बैठक में शेयर बायबैक के प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा। इस ऐलान पर कंपनी के शेयरों में 4 फीसदी से अधिक तेजी दिखी और इसके भाव इंट्रा-डे में 754 रुपये की ऊंचाई तक पहुंच गए। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में इसकी जानकारी दी है। इस साल अब तक इसके शेयर 59 फीसदी फिसल चुके हैं लेकिन पिछले पांच साल में इसने निवेशकों की पूंजी 2020 फीसदी बढ़ाई है।

क्या होता है शेयरबैक?

शेयरबैक का मतलब है शेयरों को निवेशकों से वापस खरीदना। इसमें कंपनी मौजूदा निवेशकों से अपने आउटस्टैंडिंग शेयरों को वापस खरीदती है। आमतौर पर यह खरीद शेयरों के बाजार भाव से प्रीमियम पर होती है। इसके जरिए कंपनी के शेयरों की संख्या बाजार में कम होती है जिससे शेयर भाव और प्रति शेयर आय (EPS) में इजाफा होता है। इसके अलावा निवेशकों को फायदा यह होता है कि उन्हें टैक्सफ्री मुनाफा होता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें