Get App

TCS ने 2000 से अधिक कर्मचारियों को भेजा ट्रांसफर नोटिस, एम्प्लॉयीज ने की शिकायत, जानिए पूरा मामला

TCS के कम से कम 180 नाराज कर्मचारियों ने NITES को शिकायतें भेजी हैं। उनका कहना है कि कंपनी उन्हें उचित सूचना या परामर्श के बिना ट्रांसफर के लिए मजबूर कर रही है, जिससे उन्हें और उनके परिवारों के लिए भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है

Edited By: Shubham Singh Thakurअपडेटेड Nov 15, 2023 पर 7:24 PM
TCS ने 2000 से अधिक कर्मचारियों को भेजा ट्रांसफर नोटिस, एम्प्लॉयीज ने की शिकायत, जानिए पूरा मामला
TCS ने अलग-अलग लोकेशन के 2,000 से अधिक कर्मचारियों को ट्रांसफर नोटिस भेजा है।

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने अलग-अलग लोकेशन के 2,000 से अधिक कर्मचारियों को ट्रांसफर नोटिस भेजा है। इन कर्मचारियों को 15 दिनों के भीतर तय लोकेशन पर ज्वाइन करने के लिए कहा गया है। आईटी एम्प्लॉई यूनियन नैसेंट इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एम्प्लॉइज सीनेट (NITES) ने यह जानकारी दी। करीब एक महीने पहले ही कंपनी ने कर्मचारियों के लिए सप्ताह में पांच दिन ऑफिस से काम करना अनिवार्य किया है। कर्मचारियों को भेजे गए कुछ ईमेल के अनुसार उन्हें तय लोकेशन पर जाने के लिए लगभग दो हफ्ते का नोटिस दिया गया है।

कंपनी की लागू नीतियों के आधार पर कर्मचारियों को ट्रैवल और अकोमोडेशन कॉस्ट का भुगतान किया जाएगा। कर्मचारियों को ये ईमेल अगस्त के अंत से मिलना शुरू हुआ। इसका पालन करने में विफल रहने पर कर्मचारियों को "अनुशासनात्मक कार्रवाई की शुरूआत" का सामना करना पड़ेगा।

कर्मचारियों का ये है तर्क

कम से कम 180 नाराज कर्मचारियों ने NITES को शिकायतें भेजी हैं। उनका कहना है कि कंपनी उन्हें "उचित सूचना या परामर्श के बिना ट्रांसफर के लिए मजबूर कर रही है, जिससे उन्हें और उनके परिवारों के लिए भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।" IT यूनियन ने अब अनइथिकल ट्रांसफर प्रैक्टिसेज के लिए टीसीएस के खिलाफ श्रम और रोजगार मंत्रालय में फॉर्मल कंप्लेंट दर्ज की है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें