टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) की ऑर्डर बुक अप्रैल-जून 2025 तिमाही में सालाना आधार पर 13.25 प्रतिशत बढ़ी। तिमाही के दौरान कंपनी ने 9.4 अरब डॉलर की टोटल कॉन्ट्रैक्ट वैल्यू (TCV) दर्ज की। यह बाजार के अनुमान से ज्यादा है। एनालिस्ट्स ने उम्मीद जताई थी कि जून तिमाही के लिए TCS के डील्स 8-9 अरब डॉलर की रही होंगी। कंपनी ने बताया है कि जून 2025 तिमाही के लिए दर्ज किया गया TCV, जनवरी-मार्च 2025 तिमाही की तुलना में लगभग 23 प्रतिशत कम रही।
