टाटा ग्रुप की FMCG कंपनी टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स (Tata Consumer Products), Capital Foods और FabIndia के निवेश वाली Organic India को खरीदने वाली है। Capital Foods, अपने प्रोडक्ट्स की बिक्री Ching’s Secret और Smith & Jones ब्रांड्स के तहत करती है। टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स ने 12 जनवरी को शेयर बाजारों को सूचना दी कि वह कैपिटल फूड्स में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगी और यह सौदा 5,100 करोड़ रुपये की एक कैश डील होगा। Organic India में भी 100 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी जाएगी और यह सौदा भी 1900 करोड़ रुपये की कैश डील होगा। Organic India, चाय, इनफ्यूजंस, हर्बल सप्लीमेंट्स और पैकेज्ड फूड्स की बिक्री करती है। प्रेमजी इनवेस्ट और लाइटहाउस कैपिटल के निवेश वाली फैबइंडिया के पास ऑर्गेनिक इंडिया में 64 प्रतिशत हिस्सेदारी है।