Get App

Capital Foods और Organic India में 100% हिस्सेदारी खरीदेगी Tata Consumer Products, कितने अमांउट के के रहने वाले हैं ये सौदे

Capital Foods और Organic India की खरीद टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि इससे कंपनी की ब्रॉडर टेस्ट प्रोफाइल वाले प्रोडक्ट्स तक पहुंच बनेगी, नए बाजारों में एंट्री मिलेगी, साथ ही ऑर्गेनिक आइटम्स का एक विस्तारित पोर्टफोलियो प्राप्त होगा। Organic India, चाय, इनफ्यूजंस, हर्बल सप्लीमेंट्स और पैकेज्ड फूड्स की बिक्री करती है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jan 13, 2024 पर 9:21 AM
Capital Foods और Organic India में 100% हिस्सेदारी खरीदेगी Tata Consumer Products, कितने अमांउट के के रहने वाले हैं ये सौदे
फैबइंडिया के पास ऑर्गेनिक इंडिया में 64 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

टाटा ग्रुप की FMCG कंपनी टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स (Tata Consumer Products), Capital Foods और FabIndia के निवेश वाली Organic India को खरीदने वाली है। Capital Foods, अपने प्रोडक्ट्स की बिक्री Ching’s Secret और Smith & Jones ब्रांड्स के तहत करती है। टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स ने 12 जनवरी को शेयर बाजारों को सूचना दी कि वह कैपिटल फूड्स में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगी और यह सौदा 5,100 करोड़ रुपये की एक कैश डील होगा। Organic India में भी 100 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी जाएगी और यह सौदा भी 1900 करोड़ रुपये की कैश डील होगा। Organic India, चाय, इनफ्यूजंस, हर्बल सप्लीमेंट्स और पैकेज्ड फूड्स की बिक्री करती है। प्रेमजी इनवेस्ट और लाइटहाउस कैपिटल के निवेश वाली फैबइंडिया के पास ऑर्गेनिक इंडिया में 64 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के बोर्ड ने दोनों कंपनियों को खरीदने के लिए मंजूरी दे दी है। Capital Foods और Organic India की खरीद टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि इससे कंपनी की ब्रॉडर टेस्ट प्रोफाइल वाले प्रोडक्ट्स तक पहुंच बनेगी, नए बाजारों में एंट्री मिलेगी, साथ ही ऑर्गेनिक आइटम्स का एक विस्तारित पोर्टफोलियो प्राप्त होगा। Capital Foods में टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स 75 प्रतिशत इक्विटी अभी खरीदेगी और बाकी 25 प्रतिशत शेयरहोल्डिंग अगले 3 वर्षों के भीतर हासिल करेगी।

टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के मुताबिक, चिंग्स सीक्रेट अपनी प्रोडक्ट कैटेगरीज- चटनी, ब्लेंडेड मसाला, सॉस और सूप में देसी चाइनीज में मार्केट लीडर है। स्मिथ एंड जोन्स एक तेजी से विकसित होने वाला ब्रांड है, जो घर में ही इटैलियन और अन्य वेस्टर्न कुजीन बनाने की सुविधा प्रदान करता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें