Get App

Tata Power अगले तीन सालों में करेगी 60,000 करोड़ रुपये का निवेश, कंपनी के CEO ने दी जानकारी

सिन्हा ने कहा कि टाटा पावर वित्त वर्ष 2023-24 में 15,000 करोड़ रुपये का निवेश कर रही है जो वित्त वर्ष 2024-25 में बढ़कर करीब 20,000 करोड़ रुपये हो जाएगा। इसके बाद वित्त वर्ष 2025-26 में 22,000 करोड़ रुपये और 2026-27 में 23,000 करोड़ रुपये के निवेश का अनुमान है

Edited By: Shubham Singh Thakurअपडेटेड Nov 28, 2023 पर 9:59 PM
Tata Power अगले तीन सालों में करेगी 60,000 करोड़ रुपये का निवेश, कंपनी के CEO ने दी जानकारी
टाटा पावर (Tata Power) अगले तीन सालों में 60,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।

एनर्जी सेक्टर की कंपनी टाटा पावर (Tata Power) अगले तीन सालों में 60,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी जिसका आधा हिस्सा रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में लगाया जाएगा। कंपनी के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर और मैनेजिंग डायरेक्टर प्रवीर सिन्हा ने आज मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने संवाददाताओं के साथ बातचीत में यह जानकारी देते हुए कहा कि इस अवधि में कंपनी कोयला पर आधारित किसी नए प्लांट को नहीं जोड़ेगी।

वित्त वर्ष 24 में 15,000 करोड़ रुपये का निवेश

सिन्हा ने कहा कि टाटा पावर वित्त वर्ष 2023-24 में 15,000 करोड़ रुपये का निवेश कर रही है जो वित्त वर्ष 2024-25 में बढ़कर करीब 20,000 करोड़ रुपये हो जाएगा। इसके बाद वित्त वर्ष 2025-26 में 22,000 करोड़ रुपये और 2026-27 में 23,000 करोड़ रुपये के निवेश का अनुमान है। इस तरह अगले तीन वित्त वर्षों में टाटा पावर का कुल कैपिटल एक्सपेंडिचर 60,000 करोड़ रुपये से अधिक रहेगा।

सिन्हा ने बताया प्लान

सब समाचार

+ और भी पढ़ें