एनर्जी सेक्टर की कंपनी टाटा पावर (Tata Power) अगले तीन सालों में 60,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी जिसका आधा हिस्सा रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में लगाया जाएगा। कंपनी के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर और मैनेजिंग डायरेक्टर प्रवीर सिन्हा ने आज मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने संवाददाताओं के साथ बातचीत में यह जानकारी देते हुए कहा कि इस अवधि में कंपनी कोयला पर आधारित किसी नए प्लांट को नहीं जोड़ेगी।