TCS's growth slowed: पिछले वित्त वर्ष 2024-25 में कॉन्स्टैंट करेंसी के टर्म के हिसाब से टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) 4.2 फीसदी की स्पीड से बढ़ी। यह लगातार दूसरा वित्त वर्ष रहा, जब व्यापक तौर पर कारोबारी अनिश्चितताओं के बीच टीसीएस की ग्रोथ 5 फीसदी से कम रही। वित्त वर्ष 2024 में यह 3.4 फीसदी की रफ्तार से बढ़ी थी। कंपनी के सीईओ और एमडी के कृतिवासन ने 10 अप्रैल को अर्निंग कॉन्फ्रेंस में कहा कि वित्त वर्ष 2025 में रेवेन्यू 3 हजार करोड़ डॉलर के पार रहा। कंपनी के सीईओ ने कहा कि जनवरी में ही माहौल बेहतर होने के शुरुआती संकेत मिलने लगे थे लेकिन टैरिफ के चलते स्थिति तेजी से बदल गई।