Get App

TCS's growth slowed: लगातार दूसरे वित्त वर्ष 5% से कम रफ्तार से बढ़ी टीसीएस, अब आगे ये है रुझान

TCS's growth slowed: देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के लिए लगातार दूसरा वित्त वर्ष सुस्त रहा और यह 5 फीसदी से कम स्पीड से बढ़ी। हालांकि पिछले वित्त वर्ष 2024-25 में ग्रोथ स्पीड में हल्का-सा इजाफा हुआ है। कंपनी ने जनवरी में स्थिति सुधरने होने का दावा किया था लेकिन अमेरिकी टैरिफ ने माहौल गड़बड़ कर दिया

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Apr 11, 2025 पर 10:42 AM
TCS's growth slowed: लगातार दूसरे वित्त वर्ष 5% से कम रफ्तार से बढ़ी टीसीएस, अब आगे ये है रुझान
TCS's growth slowed: पिछले वित्त वर्ष 2024-25 में कॉन्स्टैंट करेंसी के टर्म के हिसाब से टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) 4.2 फीसदी की स्पीड से बढ़ी।

TCS's growth slowed: पिछले वित्त वर्ष 2024-25 में कॉन्स्टैंट करेंसी के टर्म के हिसाब से टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) 4.2 फीसदी की स्पीड से बढ़ी। यह लगातार दूसरा वित्त वर्ष रहा, जब व्यापक तौर पर कारोबारी अनिश्चितताओं के बीच टीसीएस की ग्रोथ 5 फीसदी से कम रही। वित्त वर्ष 2024 में यह 3.4 फीसदी की रफ्तार से बढ़ी थी। कंपनी के सीईओ और एमडी के कृतिवासन ने 10 अप्रैल को अर्निंग कॉन्फ्रेंस में कहा कि वित्त वर्ष 2025 में रेवेन्यू 3 हजार करोड़ डॉलर के पार रहा। कंपनी के सीईओ ने कहा कि जनवरी में ही माहौल बेहतर होने के शुरुआती संकेत मिलने लगे थे लेकिन टैरिफ के चलते स्थिति तेजी से बदल गई।

बिना मेगा डील ऑर्डरबुक रिकॉर्ड दूसरे नंबर पर

टीसीएस के सीईओ ने कहा कि फैसले लेने और प्रोजेक्ट शुरू होने में देरी के बावजूद हर अहम देश में कंपनी का कारोबार तिमाही आधार पर बढ़ा है। खास बात ये रही कि बिना किसी मेगा डील के मार्च तिमाही में ऑर्डरबुक 1220 करोड़ डॉलर रहा जो दूसरी सबसे अधिक तिमाही ऑर्डरबुक है। उत्तरी अमेरिका से ऑर्डर बुक 680 करोड़ डॉलर, बीएफएसआई से 400 करोड़ डॉलर और कंज्यूमर बिजनेस से 170 करोड़ डॉलर रहा। मजबूत ऑर्डरबुक के दम पर कंपनी के सीएमडी को उम्मीद है कि यह कैलेंडर वर्ष 2025 पिछले वर्ष 2024 से बेहतर रहेगा। हालांकि उन्होंने शॉर्ट टर्म अनिश्चितताओं का भी जिक्र किया लेकिन कहा कि ओवरऑल वित्त वर्ष 2026 पिछले वित्त वर्ष 2025 की तुलना में बेहतर रहेगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें