देश की सबसे बड़ी IT कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) में 12000 से ज्यादा कर्मचारियों की छंटनी होने वाली है। यह वित्त वर्ष 2025-26 के दौरान होगी। हो सकता है कि यह यहीं न थमे। TCS की घोषणा से एनालिस्ट्स को आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस (AI) और ऑटोमेशन के बढ़ते असर के कारण आने वाले वक्त में ऐसे और मामले सामने आने का डर सताने लगा है। मतलब यह कि हो सकता है कि TCS में जॉब कट केवल शुरुआत हो और आईटी इंडस्ट्री में आगे और ज्यादा नौकरियों पर संकट मंडराने लगे।