Get App

TCS में 12000 से ज्यादा लोगों की छंटनी केवल ट्रेलर, IT में अभी बाकी है पूरी पिक्चर!

छंटनी का असर मुख्य रूप से मिड और सीनियर लेवल के कर्मचारियों पर होगा। Tata Consultancy Services के CEO के. कृतिवासन का कहना है कि कंपनी काम करने के तरीके बदल रही है। इसे भविष्य के लिए तैयार और चुस्त रहने की जरूरत है

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Jul 28, 2025 पर 9:57 PM
TCS में 12000 से ज्यादा लोगों की छंटनी केवल ट्रेलर, IT में अभी बाकी है पूरी पिक्चर!
TCS वर्कफोर्स में से 2 प्रतिशत से ज्यादा कर्मचारियों को कम कर देगी।

देश की सबसे बड़ी IT कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) में 12000 से ज्यादा कर्मचारियों की छंटनी होने वाली है। यह वित्त वर्ष 2025-26 के दौरान होगी। हो सकता है कि यह यहीं न थमे। TCS की घोषणा से एनालिस्ट्स को आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस (AI) और ऑटोमेशन के बढ़ते असर के कारण आने वाले वक्त में ऐसे और मामले सामने आने का डर सताने लगा है। मतलब यह कि हो सकता है कि TCS में जॉब कट केवल शुरुआत हो और आईटी इंडस्ट्री में आगे और ज्यादा नौकरियों पर संकट मंडराने लगे।

TCS वर्कफोर्स में से 2 प्रतिशत से ज्यादा कर्मचारियों को कम कर देगी। यह कदम उन सभी देशों और डोमेन के कर्मचारियों को प्रभावित करेगा, जहां TCS ऑपरेशनल है। अप्रैल-जून 2025 तिमाही में TCS के कर्मचारियों की संख्या 6,13,000 थी। इस आंकड़े के बेसिस पर 2 प्रतिशत की कमी से लगभग 12,200 कर्मचारी प्रभावित होंगे। छंटनी का असर मुख्य रूप से मिड और सीनियर लेवल के कर्मचारियों पर होगा।

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के CEO के. कृतिवासन का कहना है कि कंपनी काम करने के तरीके बदल रही है। इसे भविष्य के लिए तैयार और चुस्त रहने की जरूरत है। TCS नई टेक्नोलॉजी, खासकर AI और ऑपरेटिंग मॉडल में बदलावों पर जोर दे रही है। लेकिन कृतिवासन ने यह भी कहा है, 'यह AI के कारण नहीं, बल्कि भविष्य के लिए स्किल विकसित करने के लिए है। यह डिप्लॉयमेंट की व्यवहारिकता को लेकर है, न कि इसलिए कि हमें कम लोगों की जरूरत है।'

कम में ज्यादा काम चाह रहे हैं वेंचर

सब समाचार

+ और भी पढ़ें