TCS Variable Pay 2025: आईटी सेक्टर में देश की सबसे बड़ी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज ने जून तिमाही में अपने 70% से अधिक एंप्लॉयीज के लिए 100% वैरिएबल पे का ऐलान किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बाकी स्टाफ के लिए वैरिएबल पे उनके बिजनेस यूनिट के परफॉरमेंस के आधार पर तय होगा। इसे लेकर चीफ एचआर ऑफिसर मिलिंद लक्कड़ ने इंटर्नल मेल में कहा कि क्वाटर्ली वैरिएबल अलाउंस (QVA) के तहत आने वाले सी2 ग्रेड तक के सभी एंप्लॉयीज को 100% तिमाही वैरिएबल अलाउंस मिलेगा। वहीं सी3 ग्रेड या इससे ऊपर के एंप्लॉयीज को बिजनेस परफॉरमंस के आधार पर तिमाही वैरिएबल अलाउंस मिलेगा।
