Tech Mahindra Shopping: टेक महिंद्रा ने शुक्रवार की देर रात एक बड़े अधिग्रहण का ऐलान किया। टेक महिंद्रा ने ऐलान किया कि इसकी पूर्ण मालिकाना हक वाली सहायक कंपनी टेक महिंद्रा लंदन लिमिटेड (TMLL) ने महिंद्रा ओवरसीज इंवेस्टमेंट कंपनी (मॉरीशस) लिमिटेड (MOICML) से महिंद्रा रेसिंग यूके लिमिटेड (MRUK) खरीदने के लिए एक डेफिनेटिव एग्रीमेंट किया है। महिंद्रा ओवरसीज इंवेस्टमेंट की बात करें तो यह महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) की पूर्ण मालिकाना हक वाली सहायक कंपनी है। कंपनी ने इस एग्रीमेंट के बारे में एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी दी।
