मेंशन हाउस ब्रांडी बनाने वाली तिलकनगर इंडस्ट्रीज, फ्रांसीसी कंपनी पर्नोड रिकार्ड के मालिकाना हक वाली इंपीरियल ब्लू व्हिस्की की प्रपोज्ड खरीद के लिए अन्य दावेदारों से आगे निकल गई है। मनीकंट्रोल को सूत्रों से पता चला है कि तिलकनगर इंडस्ट्रीज ने इस सौदे के लिए बातचीत शुरू कर दी है। मेंशन हाउस ब्रांडी भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली ब्रांडी है। वहीं पूरी दुनिया में बिक्री के मामले में यह दूसरे नंबर पर है।