Trump Tariffs: उभरते बाजारों में निवेश करने वाले दिग्गज निवेशक मार्क मोबियस का कहना है कि अमेरिका और भारत के बीच जल्द ही टैरिफ पर किसी समझौते पर पहुंचने की उम्मीद है और स्थिति आने वाले कुछ हफ्तों में शांत हो जाएगी। उन्होंने ये बातें सीएनबीसी-टीवी18 से बातचीत में कही। उन्होंने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप भारत पर अपनी नाराजगी निकाल रहे हैं क्योंकि रूस और यूक्रेन के बीच चल रही लड़ाई अभी तक चल रही है। मार्क मोबियस का कहना है कि इस मोर्चे पर भारत को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की उम्मीद टूटने वाली है क्योंकि रूस से तेल की खरीदारी को भारत छोड़ना नहीं चाहता है।