स्विट्जरलैंड के सबसे बड़े बैंक UBS संकट में फंसे बैंक क्रेडिट स्विस (Credit Suisse) की हिस्सेदारी खरीदने को लेकर बातचीत कर रहा है। UBS बैंक ने इस अधिग्रहण के लिए स्विस सरकार से लगभग 6 अरब डॉलर की बैंक गारंटी की मांग की है। बता दें कि हाल ही में अमेरिका में दो बड़े बैंकों सिलिकॉन वैली बैंक और सिग्नेचर बैंक के डूबने के बाद यह तीसरा बैंक है जो कि संकट में है। इसके शेयरों में पिछले कुछ समय में भारी गिरावट देखने को मिली है।
