OTT प्लेटफॉर्म उल्लू डिजिटल के फाउंडर विभु अग्रवाल जल्द ही 'हरि ओम' नाम से एक और स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म लॉन्च करेंगे। यह प्लेटफॉर्म पौराणिक यानि कि मायथोलॉजिकल कंटेंट की पेशकश करेगा। अग्रवाल का पहला ओवर द टॉप (OTT) प्लेटफॉर्म उल्लू, अडल्ट ऑडियंस को टारगेट करने वाले शो और फिल्में पेश करता है। वहीं नया स्ट्रीमिंग वेंचर भारतीय विरासत और धार्मिक कंटेंट दिखाएगा। हरिओम प्लेटफॉर्म को जून 2024 में 20 से अधिक पौराणिक शो के साथ लॉन्च किया जाएगा।
नए OTT प्लेटफॉर्म पर वरिष्ठ नागरिकों, बच्चों और युवा वयस्कों के लिए लॉन्ग फॉर्मेट और शॉर्ट फॉर्मेट सीरीज रहेंगी। हरि ओम प्लेटफॉर्म वीडियो और ऑडियो दोनों फॉर्मेट में भजन भी पेश करेगा। बच्चों के लिए पौराणिक कथाओं पर क्यूरेटेड एनिमेटेड कंटेंट होगा।
अतरंगी OTT प्लेटफॉर्म के भी मालिक हैं विभु अग्रवाल
हरि ओम प्लेटफॉर्म, विभु अग्रवाल का तीसरा स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म है। उल्लू के अलावा उनका एक और OTT प्लेटफॉर्म 'अतरंगी' चल रहा है। अग्रवाल ने अतरंगी टीवी भी लॉन्च किया था, जो जून 2022 में लाइव हुआ। एक साल बाद कंपनी के पूरी तरह से ओटीटी पर शिफ्ट होने के साथ इसके ऑपरेशंस बंद हो गए। अग्रवाल ने कहा, “भारतीय होने के नाते, अपनी जड़ों, संस्कृति, परंपरा और विरासत के लिए गर्व और सम्मान की भावना विकसित करने के लिए इन्हें जानना जरूरी है। हरि ओम ऐप में केवल पौराणिक और धार्मिक कंटेंट होगा, जिसे पूरा परिवार एक साथ देख सकता है। वरिष्ठ नागरिकों और युवा दर्शकों के बीच हमारी भारतीय पौराणिक कथाओं को जानने की मांग को देखते हुए, हमें हरि ओम की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है।"
अनकही पौराणिक कहानियों का निर्माण करने पर फोकस
नए ऐप के लाइन-अप में श्री तिरूपति बालाजी, माता सरस्वती, छाया गृह राहु केतु, जय जगन्नाथ, कैकेयी के राम, मां लक्ष्मी और नवग्रह जैसे कंटेंट शामिल हैं। अतरंगी की सीनियर वाइस प्रेसिडेंट ग्रुप निवेदिता बसु ने कहा, 'हरि ओम में हमारा ध्यान अनकही पौराणिक कहानियों का निर्माण करने पर है। इन शोज में असाधारण कलाकार, गहन कहानी कहने और सूचनात्मक लेकिन मनोरंजक कंटेंट शामिल है, जिसका लक्ष्य दुनिया को हमारी समृद्ध धार्मिक और सांस्कृतिक विरासत दिखाना है।'
IPO लाने की तैयारी में Ullu
उल्लू डिजिटल अपना IPO लाने वाली है। इसके लिए कंपनी मार्केट रेगुलेटर SEBI को ड्राफ्ट पेपर जमा कर चुकी है। कंपनी IPO के माध्यम से 135-150 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। पब्लिक इश्यू में लगभग 62.6 लाख नए शेयर जारी किए जाएंगे। ऑफर फॉर सेल नहीं होगा। अगर उल्लू डिजिटल को IPO के लिए सेबी से मंजूरी मिल जाती है, तो यह अब तक का सबसे बड़ा SME IPO होगा। उल्लू डिजिटल, उल्लू ऐप/वेबसाइट के जरिए विभिन्न तरह का एंटरटेनमेंट कंटेंट उपलब्ध कराती है। इसमें वेब सीरीज, शॉर्ट फिल्म्स और शो शामिल हैं। कंपनी के मालिक विभू अग्रवाल और उनकी पत्नी मेघा अग्रवाल हैं।