एडटेक यूनिकॉर्न upGrad के को-फाउंडर और MD मयंक कुमार ने इंडिया एडटेक कंसोर्टियम (IEC) के चेयरपर्सन का पद छोड़ दिया है। मयंक कुमार के बाद अब यह जिम्मेदारी फिजिक्सवाला के को-फाउंडर प्रतीक माहेश्वरी संभालेंगे। IEC की स्थापना कंज्यूमर्स की शिकायतों के समाधान के लिए पिछले साल एक सेल्फ-रेगुलेटरी बॉडी के रूप में की गई थी। सूत्रों ने मनीकंट्रोल को बताया कि कुमार ने कंसोर्टियम के सदस्यों को एक मेल भेजकर अपने पद छोड़ने के फैसले की जानकारी दी है।
