भारतीय मूल के अजय बंगा (Ajay banga), वर्ल्ड बैंक (World Bank) के अगले प्रेसिडेंट हो सकते हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने गुरुवार 23 फरवरी को बताया कि अमेरिका ने वर्ल्ड बैंक (World Bank) के अगले प्रेसिडेंट के लिए अजय बंगा का नाम नॉमिनेट किया है। उनका पूरा नाम अजयपाल सिंह बंगा (Ajaypal Singh Banga) है। अजय फिलहाल दुनिया की सबसे बड़ी प्राइवेट इक्विटी फर्मों में से एक जनरल अटलांटिक के वाइस-चेयरमैन है। इससे पहले वह दिग्गज क्रेडिट कार्ड कंपनी मास्टरकार्ड के एग्जिक्यूटिव चेयरमैन और सीईओ थे।
बाइडेन ने कहा कि बंगा के पास जलवायु परिवर्तन सहित दुनिया की कई अहम चुनौतियों का अच्छा खासा अनुभव है, जिन्हें देखते हुए अमेरिका ने उनका नाम नॉमिनेट करने का फैसला किया है।
वर्ल्ड बैंक में भारत सहित दुनिया के 189 देश सदस्य हैं। फिलहाल इसके चेयरमैन डेविड मालपास है, जिन्हें अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने कार्यकाल में नियुक्त किया था। मालपास ने कुछ दिनों पहले ही ऐलान किया था कि वह आगामी जून में समय से पहले ही अपने पद से हट जाएंगे। सामान्य तौर पर, मालपास का 5 सालों का कार्यकाल अप्रैल 2024 में खत्म होता।
अजय बंगा के करीब 30 सालों का बिजनेस एक्सपीरियंस है। मास्टकार्ड में विभिन्न भूमिकाओं पर काम करने के अलावा वह अमेरिकन रेड क्रॉस, क्रॉफ्ट फूड्स और डाउ इंक के बोर्ड में भी सेवाएं दे चुके हैं। अजय बंगा पहले भारतीय मूल के शख्स हैं, जिन्हें वर्ल्ड बैंक के प्रेसिडेंट पद के लिए नॉमिनेट किया गया है।
64 वर्षीय बंगा का जन्म महाराष्ट्र के पुणे में एक सैनी सिख परिवार में हुआ था। उनके पिता भारतीय सेना के रिटायर्ड लेफ्निटेंट-जनरल थे, जो उस वक्त पुणे के खड़की कैंटोनमेंट में पोस्टडे थे। हालांकि मूल रूप से उनका परिवार के पंजाब के जालंधर का रहने वाला है। अजय बंगा ने दिल्ली के सेंट स्टीफंस कॉलेज से इकोनॉमिक्स में ग्रैजुएशन और आईआईएम अहमदाबाद से एमबीए किया हुआ है। भारत सरकार ने साल 2016 में उन्हें पदम श्री से सम्मानित किया था।