उज्बेकिस्तान से गोवा की अब सीधा फ्लाइट होगी। उज्बेकिस्तान एयरवेज ने ताशकंद से गोवा तक की साप्ताहिक फ्लाइट का ऐलान किया है। यह फ्लाइट हफ्ते में दो दिन उड़ान भरेगी। ताशकंद से गोवा की फ्लाइट 27 अक्टूबर 2024 से शुरू होगी। नया इंटरनेशनल रूट ताशकंद को मनोहर इंटरनेशनल एयरपोर्ट (MOPA) से जोड़ेगा। इस तरह, उज्बेकिस्तान और गोवा के बीच पर्यटन और सांस्कृतिक आदान-प्रदान के लिए नए अवसर उपलब्ध होंगे।