Credit Cards

50% सस्ते में खरीद सकेंगे इलेक्ट्रिक गाड़ियां, Vedanta के एंप्लॉयीज के लिए आई जबरदस्त ईवी पॉलिसी

Vedanta EV Policy: नेचुरल रिसोर्स की वैश्विक कंपनी वेदांता (Vedanta) ने अपने कर्मियों के लिए ईवी पॉलिसी (EV Policy) तैयार की है। यह पॉलिसी मंगलवार से लागू हो गई है। इस पॉलिसी के तहत कंपनी के कर्मचारी इलेक्ट्रिकल व्हीकल्स (EVs) खरीदते हैं तो कंपनी की तरफ से उन्हें 30-50 फीसदी तक इंसेंटिव दिया जाएगा

अपडेटेड Dec 21, 2022 पर 1:52 PM
Story continues below Advertisement
Vedanta ने वर्ष 2030 तक सभी हल्की गाड़ियों यानी दोपगिया और चारपहिया को इलेक्ट्रिक करने का लक्ष्य रखा है। इसके अलावा वर्ष 2050 तक या इससे पहले कॉर्बन उत्सर्जन को घटाकर शून्य पर ले जाने का लक्ष्य रखा है।

Vedanta EV Policy: नेचुरल रिसोर्स की वैश्विक कंपनी वेदांता (Vedanta) ने अपने कर्मियों के लिए ईवी पॉलिसी (EV Policy) तैयार की है। यह पॉलिसी मंगलवार 20 दिसंबर से लागू हो गई है। इस पॉलिसी के तहत कंपनी के कर्मचारी इलेक्ट्रिकल व्हीकल्स (EVs) खरीदते हैं तो कंपनी की तरफ से उन्हें 30-50 फीसदी तक इंसेंटिव दिया जाएगा। कंपनी की यह पहल उसकी नेट-जीरो कॉर्बन (Net-Zero Carbon) की प्रतिबद्धता का हिस्सा है। वेदांता ने वर्ष 2030 तक हल्की गाड़ियों को 100 फीसदी यानी पूरी तरह से डीकॉर्बनाइज यानी इलेक्ट्रिक करने का लक्ष्य रखा है।

इस महीने से EVs खरीदने पर मिलेगा इंसेंटिव

वेदांता की ईवी पॉलिसी लागू हो चुकी है और इसका फायदा इस महीने से खरीदी जाने वाली इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर मिलेगा। यह इंसेंटिव चार पहिया और दोपहिया गाड़ियों की खरीदारी पर मिलेगा। कंपनी के सीईओ सुनील दुग्गल का कहना है कि इस फैसले से ईवी को लेकर एंप्लॉयीज का आकर्षण बढ़ेगा और देश के ग्रीन मोबिलिटी को धक्का मिलेगा।


JK Paper Share Price: कमजोर मार्केट में शेयर रिकॉर्ड हाई पर, निवेश के लिए अपनाएं यह स्ट्रैटजी

Vedanta का क्या है लक्ष्य

वेदांता ने वर्ष 2030 तक सभी हल्की गाड़ियों यानी दोपगिया और चारपहिया को इलेक्ट्रिक करने का लक्ष्य रखा है। इसके अलावा वर्ष 2050 तक या इससे पहले कॉर्बन उत्सर्जन को घटाकर शून्य पर ले जाने का लक्ष्य रखा है। 'Net Zero Carbon' के लक्ष्य को हासिल करने के लिए कंपनी ने अगले दस साल में 500 करोड़ डॉलर (41.4 हजार करोड़ रुपये) खर्च करने का लक्ष्य रखा है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।