Credit Cards

Vedanta को वापस मिल गई जांबिया की कॉपर माइन, भारत को भी मिलेगा यह बड़ा फायदा

घरेलू मार्केट में लिस्टेड माइनिंग कंपनी वेदांता (Vedanta) की पैरेंट कंपनी वेदांता रिसोर्सेज (Vedanta Resources) को एक बार फिर जांबिया की एक कॉपर माइन का मालिकाना हक मिल गया है। वेदांता रिसोर्सेज ने 5 सितंबर को ऐलान किया है। कंपनी की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक जांबिया की सरकार ने कोंकोला कॉपर माइन्स (KCM) की ओनरशिप और ऑपरेशनल कंट्रोल वेदांता सिसोर्सेज को वापस कर दिया गया है

अपडेटेड Sep 06, 2023 पर 11:06 AM
Story continues below Advertisement
वेदांता की प्रेस रिलीज के मुताबिक केसीएम का कंट्रोल उसे ऐसे समय में मिल रहा है, जब भारत में कॉपर की मांग सालाना करीब 25 फीसदी की दर से बढ़ रही है।

घरेलू मार्केट में लिस्टेड माइनिंग कंपनी वेदांता (Vedanta) की पैरेंट कंपनी वेदांता रिसोर्सेज (Vedanta Resources) को एक बार फिर जांबिया की एक कॉपर माइन का मालिकाना हक मिल गया है। वेदांता रिसोर्सेज ने 5 सितंबर को ऐलान किया है। कंपनी की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक जांबिया की सरकार ने कोंकोला कॉपर माइन्स (KCM) की ओनरशिप और ऑपरेशनल कंट्रोल वेदांता सिसोर्सेज को वापस कर दिया गया है। जांबिया के मिनिस्टर ऑफ माइन्स एंड मिनरल्स डेवलपमेंट पॉल काबुस्वे (Paul Kabuswe) ने कहा कि केसीएम की देखभाल के लिए इसे मेजारिटी शेयरहोल्डर के रूप में वेदांता को फिर से सौंपा जा रहा है। वेदांता के पास केसीएम की 79.4 फीसदी हिस्सेदारी है।

KCM का कारोबार कितना अहम

केसीएम का कारोबार कितना अहम है, इसे लेकर वेदांता का कहना है कि दुनिया को कॉर्बनमुक्त बनाने के लिए एनर्जी ट्रांजिशन में इसकी अहम भूमिला होगी क्योंकि इसके पास कॉपर का बढ़िया और विशाल भंडार है। वेदांता के मुताबिक केसीएम के पास कंटेन्ड कॉपर का 1.6 करोड़ टन का रिसोर्सेज और रिजर्व है और इसका कॉपर ग्रेड 2.3 फीसदी है जो वैश्विक औसत 0.4 फीसदी से काफी अधिक है। वेदांता रिसोर्सेज के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने जाम्बिया सरकार के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि केसीएम बहुत मूल्यवान संपत्ति है क्योंकि भविष्य की तकनीकों के लिए तांबा एक महत्वपूर्ण खनिज है।


शेयर बेचते ही मिल जाएगा मुनाफा, T+1 सेटलमेंट के विदाई की तैयारी शुरू, समझें क्या है इसका मतलब

भारत के लिए कितना अहम है फैसला

वेदांता की प्रेस रिलीज के मुताबिक केसीएम का कंट्रोल उसे ऐसे समय में मिल रहा है, जब भारत में कॉपर की मांग सालाना करीब 25 फीसदी की दर से बढ़ रही है। कॉपर एनर्जी ट्रांजिशन से जुड़ी तकनीकों के लिए बहुत अहम मिनरल है। वेदांता रिसोर्सेज के चेयरमैन अनिल अग्रवाल का कहना है कि वेदांता अब तांबा की माइनिंग से लेकर इसके उत्पादन यानी पूरी तरह से इंटीग्रेटेड कंपनी बन जाएगी। अनिल अग्रवाल के मुताबिक यह न सिर्फ भारत में कॉपर की तेजी से बढ़ती मांग को पूरा करेगा बल्कि जांबिया भी कॉपर उत्पादित करने वाले दुनिया के दिग्गज देशों में शुमार हो जाएगा।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।