Get App

Vedanta को अपने प्रोजेक्ट्स से रेवेन्यू में 6 अरब डॉलर की बढ़ोतरी की उम्मीद, जानिए डिटेल

Vedanta को उम्मीद है कि प्रोजेक्ट्स से उसके इंक्रीमेंटल रेवेन्यू में 6 अरब डॉलर की बढ़ोतरी होगी। इसके साथ ही कंपनी ने कहा कि उसका एनुअल एबिटा में 2.5-तीन अरब डॉलर की वृद्धि होने का अनुमान है। वेदांता के शेयर आज 21 मार्च को 2.13 फीसदी की तेजी के साथ 273.20 रुपये के भाव पर बंद हुआ है

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 21, 2024 पर 9:53 PM
Vedanta को अपने प्रोजेक्ट्स से रेवेन्यू में 6 अरब डॉलर की बढ़ोतरी की उम्मीद, जानिए डिटेल
वेदांता लिमिटेड के पास अपनी ग्रोथ को रफ्तार देने के लिए 50 से अधिक एक्टिव प्रोजेक्ट्स और विस्तार की योजना तैयार है।

Vedanta share price : माइनिंग सेक्टर की दिग्गज कंपनी वेदांता लिमिटेड के पास अपनी ग्रोथ को रफ्तार देने के लिए 50 से अधिक एक्टिव प्रोजेक्ट्स और विस्तार की योजना तैयार है। वेदांता को उम्मीद है कि इससे उसके इंक्रीमेंटल रेवेन्यू में 6 अरब डॉलर की बढ़ोतरी होगी। इसके साथ ही कंपनी ने कहा कि उसका एनुअल एबिटा में 2.5-तीन अरब डॉलर की वृद्धि होने का अनुमान है। वेदांता के शेयर आज 21 मार्च को 2.13 फीसदी की तेजी के साथ 273.20 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।

इस ग्रोथ इनिशिएटिव को कंपनी ने तीन कैटेगरी ‘डिस्कवरी’ स्टेज, ‘कॉन्सेप्ट’ स्टेज और ‘एग्जीक्यूशन’ स्टेज में बांटा है। इनका दायरा वेदांता के सभी बिजनेस सेगमेंट्स – एल्युमीनियम, जिंक, बेस मेटल, स्टील, तांबा और बिजली में फैला हुआ है।

Vedanta के वाइस चेयरमैन का बयान

वेदांता लिमिटेड के वाइस चेयरमैन नवीन अग्रवाल ने निवेशकों के साथ चर्चा में कहा, ‘‘हम अपने सभी साइट्स पर अतिरिक्त मूल्य बनाने के लिए लगातार विकल्प तलाशते रहते हैं। अभी हमारे पास अपने सभी बिजनेस में एग्जीक्यूशन मोड में कई हाई इंपैक्ट प्रोजेक्ट्स हैं। ये हमारे एबिटा को सालाना 7.5 अरब डॉलर के तय लक्ष्य तक पहुंचाने में मदद करेंगी।’’

सब समाचार

+ और भी पढ़ें