Vedanta share price : माइनिंग सेक्टर की दिग्गज कंपनी वेदांता लिमिटेड के पास अपनी ग्रोथ को रफ्तार देने के लिए 50 से अधिक एक्टिव प्रोजेक्ट्स और विस्तार की योजना तैयार है। वेदांता को उम्मीद है कि इससे उसके इंक्रीमेंटल रेवेन्यू में 6 अरब डॉलर की बढ़ोतरी होगी। इसके साथ ही कंपनी ने कहा कि उसका एनुअल एबिटा में 2.5-तीन अरब डॉलर की वृद्धि होने का अनुमान है। वेदांता के शेयर आज 21 मार्च को 2.13 फीसदी की तेजी के साथ 273.20 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।