निजी सेक्टर के दिग्गज बैंक Kotak Mahindra Bank की कमान आज से एक नए शख्स के हाथ में हो गई है। बैंक ने एक्सचेंज फाइलिंग में इसकी जानकारी दी है। एक्सचेंज फाइलिंग में दी गई जानकारी के मुताबिक अशोक वासवानी (Ashok Vaswani) ने बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) और सीईओ का पदभार संभाल लिया है। उन्होंने दीपक गुप्ता की जगह ली है। दीपक गुप्ता बैंक के अंतरिम एमडी और सीईओ थे जिन्होंने बैंक के फाउंडर डायरेक्टर उदय कोटक (Uday Kotak) के इस्तीफे के बाद 1 सितंबर 2023 को बैंक का काम संभाला था। केंद्रीय बैंक RBI ने अशोक वासवानी की एमडी और सीईओ के तौर पर तीन साल के लिए नियुक्ति को अक्टूबर 2023 में मंजूरी दी थी।