सिटी (Citi) में अपनी पारी खेलने के बाद इनवेस्टमेंट बैंकर रवि कपूर ने अपनी दूसरी पारी बतौर आंत्रप्रेन्योर शुरू की है। मामले से वाकिफ सूत्रों ने बताया कि उन्होंने SACS पार्टनर्स नाम से डील एडवाइजरी और इनवेस्टमेंट फर्म की स्थापना की है। कपूर ने सिटी में 18 साल तक काम किया और वह इस इनवेस्टमेंट बैंक में मैनेजिंग डायरेक्टर और बैंकिंग, कैपिटल मार्केट्स और एडवाइजरी हेड, साउथ एशिया-इंडिया के पद पर थे।
